आज आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2019 की एक और बड़ी जंग खेली जानी है, जहां पर टीम इंडिया अपने विश्वकप अभियान के लिए उतर रही है. आज भारतीय टीम का सामना किसी भी पल मैच में उलटफेर करने में माहिर वेस्टइंडीज़ के साथ है.


दोनों टीमें आज मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में भिड़ेंगी. जहां वेस्टइंडीज़ के पास दूसरी टीमों का काम खराब करने के अलावा कुछ नहीं है. वहीं भारतीय टीम आज सेमीफाइल के करीब पहुंचने के इरादे से उतरेगी.


लेकिन आज के मैच में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ जीत के लिए भारतीय बल्लेबाज़ों का चलना बेहद ज़रूरी है, और चलना ज़रूरी है टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा का भी.


अगर आज रोहित शर्मा मैदान पर अपना ज़ौहर दिखाते हैं तो फिर टीम इंडिया की जीत के दरवाज़े खुल जाएंगे साथ ही वो आज एक बड़ी लिस्ट में भी धोनी से आगे निकल जाएंगे.


वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाने के मामले में रोहित शर्मा धोनी से सिर्फ दो शॉट दूर हैं. धोनी ने अब तक खेले गए 293 पारियों में 225 छक्के लगाए हैं वहीं हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा अब तक 204 पारियों में 224 छक्के लगा चुके हैं.


अगर आज रोहित 2 छक्के लगाते हैं तो फिर वो धोनी से आगे निकल जाएंगे.


इस लिस्ट में अब भी पहले स्थान पर 351 छक्कों के साथ शाहिद अफरीदी मौजूद हैं, वहीं दूसरे नंबर पर 324 छक्कों के साथ क्रिस गेल हैं. तीसरे नंबर पर 270 छक्कों के साथ सनत जयासूर्या हैं.