वर्ल्ड कप 2019: धोनी या सरफराज किसने लिया था विकेट के पीछे सबसे जबरदस्त कैच, फैंस ने किया फैसला
कल भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला था जहां धोनी ने कार्लोस ब्रेथवेट का कैच ऐसे अंदाज में लिया जिसने सबको चौंका दिया. पोस्ट को सोशल मीडिया पर डाला गया जहां दोनों देशों के फैंस ने इसका जवाब दिया.
![वर्ल्ड कप 2019: धोनी या सरफराज किसने लिया था विकेट के पीछे सबसे जबरदस्त कैच, फैंस ने किया फैसला world cup 2019 ms dhoni or sarfaraz ahmed fans give verdict after icc asks whose catch was better वर्ल्ड कप 2019: धोनी या सरफराज किसने लिया था विकेट के पीछे सबसे जबरदस्त कैच, फैंस ने किया फैसला](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2019/06/D-HbuzkUYAAIw1c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने अब एक अलग तरह का डिबेट छेड़ दिया है जहां भारत और पाकिस्तान के विकेटकीपर के बीच ये जंग दिखाई गई है. जी हां हम बात कर रहे हैं भारत के पूर्व कप्तान महेंद्रे सिंह धोनी और पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहदम के विकेट के पीछे लिए गए कैच की. दरअसल दोनों ने अपने अपने मैच में एक ही तरह का कैच लिया जो विकेटकीपिंग के पीछे टूर्नामेंट का अभी तक का सबसे बेस्ट कैच है.
कल भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला था जहां धोनी ने कार्लोस ब्रेथवेट का कैच ऐसे अंदाज में लिया जिसने सबको चौंका दिया. उन्होंने अपने दाहिने हाथ से ये कैच लिया. इससे पहले सरफराज ने भी न्यूजीलैंड के रॉस टेलर को कुछ इसी अंदाज में ही आउट किया था.
आईसीसी ने अब इन दोनों वीडियो को एक साथ जोड़ दिया है फैंस से इसपर राय मांगी है. आईसीसी ने पूछा दोनों में किसने सबसे बेहतरीन डाइव मार कर ये कैच पकड़ा?
पोस्ट को सोशल मीडिया पर डाला गया जहां दोनों देशों के फैंस ने इसका जवाब दिया. कईयो ने कहा कि धोनी का कैच सबसे ज्यादा बेहतर था तो वहीं सरफराज का कैच भी कम नहीं था.
Though both are incredible, Sarfaraz's was more of a huff & puff while Dhoni's one is smooooooth. I guess the difference is fitness.
— THE SKIN DOCTOR (@theskindoctor13) June 27, 2019
😂😂😂😂😂 🔥🔥🔥 pic.twitter.com/qAXB6i3GiG
— NaMo Again 2.0 (@lucky_cool04) June 27, 2019
There’s only one person diving here, the other one is basically stretching a crawl... pic.twitter.com/6M7CqOUzhi
— The-Lying-Lama 2.0 (@KyaUkhaadLega) June 28, 2019
frame by frame :- 1. Dhoni was in middle of the stump and Sarfraz was in off side(easy for him to reach) 2 Dhoni was in flying mode. Sarfraz use his leg. 3. Dhoni standup within fraction of microsecond but Sarfraz took time, fitness issue. 4. Effortless expressions of dhoni. pic.twitter.com/XMr5doqzso
— Raman (@Dhuandhaar) June 27, 2019
Sarfaraz's catch surprised everyone while Dhoni's catch didn't because it's a common thing for him. You decide.
— The Sarcastic Jerk (@The_Sarcastic_J) June 27, 2019
Sarfaraz's catch surprised everyone while Dhoni's catch didn't because it's a common thing for him. You decide.
— The Sarcastic Jerk (@The_Sarcastic_J) June 27, 2019
Kids Adult Legends Ultra Legends 🤣 pic.twitter.com/hQivTHr9HV
— IRONY MAN (@karanku100) June 27, 2019
#INDVsWI 😃 pic.twitter.com/3P30PfVHaB
— Tony Stark 😎 (@AnkitG13222) June 27, 2019
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)