इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने अब एक अलग तरह का डिबेट छेड़ दिया है जहां भारत और पाकिस्तान के विकेटकीपर के बीच ये जंग दिखाई गई है. जी हां हम बात कर रहे हैं भारत के पूर्व कप्तान महेंद्रे सिंह धोनी और पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहदम के विकेट के पीछे लिए गए कैच की. दरअसल दोनों ने अपने अपने मैच में एक ही तरह का कैच लिया जो विकेटकीपिंग के पीछे टूर्नामेंट का अभी तक का सबसे बेस्ट कैच है.
कल भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला था जहां धोनी ने कार्लोस ब्रेथवेट का कैच ऐसे अंदाज में लिया जिसने सबको चौंका दिया. उन्होंने अपने दाहिने हाथ से ये कैच लिया. इससे पहले सरफराज ने भी न्यूजीलैंड के रॉस टेलर को कुछ इसी अंदाज में ही आउट किया था.
आईसीसी ने अब इन दोनों वीडियो को एक साथ जोड़ दिया है फैंस से इसपर राय मांगी है. आईसीसी ने पूछा दोनों में किसने सबसे बेहतरीन डाइव मार कर ये कैच पकड़ा?
पोस्ट को सोशल मीडिया पर डाला गया जहां दोनों देशों के फैंस ने इसका जवाब दिया. कईयो ने कहा कि धोनी का कैच सबसे ज्यादा बेहतर था तो वहीं सरफराज का कैच भी कम नहीं था.