MS Dhoni Run Out World Cup 2019: वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था. ये वही मैच था जिसमें धोनी रन आउट हुए थे और उनके रन आउट से करोड़ों भारतीय फैंस का दिल टूट गया था. टीम इंडिया को सेमीफाइनल में जीत के लिए 10 गेंदों में 25 रनों की दरकार थी और क्रीज़ पर मौजूद धोनी से सभी को उम्मीद थी.
लेकिन धोनी के रन आउट ने करोड़ों प्रशंसकों की उम्मीदों को धराशाई कर दिया था. 49वें ओवर की तीसरी गेंद धोनी के अंगूठे पर लगी और लेग साइड की ओर चली गई. गेंद को दूर जाता देख धोनी ने पहला रन पूरा किया और फिर वो दूसरा रन के लिए भी भाग लिए. गेंद लेग साइड पर फील्डिंग कर रहे मार्टिन गप्टिल के पास गई और उन्होंने सीधा थ्रो स्टंप पर मार दिया.
धोनी सिर्फ कुछ फासले से क्रीज़ के अंदर पहुंचे से रहे गए थे. धोनी के रन आउट के बाद सभी भारतीय फैंस की उम्मीदें टूट गई थीं. रन आउट के बाद धोनी 72 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 50 रन बनाकर वापस पवेलियन लौटे थे. धोनी के रूप में टीम इंडिया ने 8वां विकेट गंवाया था. 240 रनों का पीछा कर रही टीम इंडिया ने 18 रनों से मैच गंवा दिया था.
यह मैच धोनी के अंतर्राष्ट्रीय करियर का आखिरी मैच साबित हुआ था. इसके बाद 15 अगस्त, 2020 में उन्होंने इंटरेनशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी. अब वे सिर्फ आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए दिखाई देते हैं.
भारत में होगा 2023 का वर्ल्ड कप
बता दें कि अगला यानी 2023 का वनडे वर्ल्ड कप भारत में खेला जाना है. टूर्नामेंट का शेड्यूल आ चुका है. विश्व कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी, जबकि फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा. टूर्नामेंट कुल 48 मैच खेले जाएंगे.
ये भी पढ़ें...