World Cup 2019 SF 1 IND vs NZ: टूट गया टीम इंडिया का सपना, लगातार दूसरी बार विश्वकप के फाइनल में न्यूज़ीलैंड
World Cup 2019: इंग्लैंड के मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में खेले गए विश्वकप 2019 के पहले सेमीफाइनल को न्यूज़ीलैंड ने 18 रनों से अपने नाम कर लिया है.
![World Cup 2019 SF 1 IND vs NZ: टूट गया टीम इंडिया का सपना, लगातार दूसरी बार विश्वकप के फाइनल में न्यूज़ीलैंड world cup 2019 new zealand are in the world cup 2019 final World Cup 2019 SF 1 IND vs NZ: टूट गया टीम इंडिया का सपना, लगातार दूसरी बार विश्वकप के फाइनल में न्यूज़ीलैंड](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2019/07/Untitled-design-2019-07-10T192528.864.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रविन्द्र जडेजा(90 रन) की ऐतिहासिक और एमएस धोनी(60 रन) की साहसिक पारी भी भारतीय बल्लेबाज़ों के खराब प्रदर्शन से टीम को पार नहीं पहुंचा सकी. भारतीय टीम का चौथी बार आईसीसी क्रिकेट विश्वकप के फाइनल में पहुंचने का सपना आज टूट गया.
इंग्लैंड के मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में खेले गए विश्वकप 2019 के पहले सेमीफाइनल को न्यूज़ीलैंड ने 18 रनों से अपने नाम कर लिया है. न्यूज़ीलैंड की टीम ने रिज़र्व डे पर खेले गए इस मैच में पहले खेलते हुए 239 रन बनाए थे. भारत इस लक्ष्य का पीछा करने उतरा लेकिन वो 49.3 ओवर में 223 रन बनाकर ऑल-आउट हो गया.
न्यूज़ीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में 239 रन बनाए. जिसके बाद भारतीय टीम जडेजा और धोनी के बीच ऐतिहासिक 116 रनों की साझेदारी से लक्ष्य के करीब तो पहुंची लेकिन जीत से 18 रनों से महरूम रह गई.
240 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत इस मैच में बेहद खराब रही. टीम इंडिया के टॉप-3 बल्लेबाज़ महज़ 5 रन के स्कोर पर वापस पवेलियन लौट गए. रोहित शर्मा(1 रन), विराट कोहली(1 रन) और केएल राहुल(1 रन) एक के बाद एक वापस पवेलियन लौट गए. इसके बाद 24 के स्कोर पर दिनेश कार्तिक और 71 के स्कोर तक रिषभ पंत के विकेट के साथ ही आधी भारतीय टीम पवेलियन लौट गई थी. 92 के स्कोर तक पांड्या का सब्र भी टूट गया और वो भी कैच आउट हो गए.
लेकिन इसके बाद टीम इंडिया के दो सबसे अनुभवी एमएस धोनी और रविन्द्र जडेजा ने क्रीज़ पर ऐसा खूंटा गाड़ा कि 92 पर 6 से टीम इंडिया को जीत की दहलीज़ तक ले गए. लेकिन 208 के स्कोर पर रविन्द्र जडेजा की 77 रनों की शानदार साझेदारी का अंत हो गया. इसके बाद धोनी ने अकेले दम पर मैच को आगे बढ़ाना चाहा. लेकिन मार्टिन गुप्टिल की डायरेक्ट थ्रो की वजह से मैच को जीत तक नहीं पहुंचा सका. धोनी 50 रन बनाकर रन-आउट हुए.
दोनों बल्लेबाज़ों के बीच 116 रनों की साझेदारी हुई लेकिन जीत नहीं नसीब हो सकी.
धोनी के आउट होने के बाद महज औपचारिकता ही बची थी, जिसे फर्ग्यूसन और नीशम ने भुवी और चहल का विकेट लेकर पूरा कर दिया.
इससे पहले किवी टीम ने रॉस लेटर के 74 रनों की मद से बारिश प्रभावित इस मैच में 239 रन बनाए थे. यह मैच मंगलवार को खेला जाना था लेकिन बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका था. बुधवार को मैच जब शुरू हुआ तो कीवी टीम ने कल (मंगलवार) के स्कोर 46.1 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 211 रनों के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 239 रन बनाए.
टेलर के अलावा किवी कप्तान केन विलियम्सन ने 95 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 67 रनों की पारी खेली. विलियम्सन कल ही आउट हो गए थे.
भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने तीन विकेट लिए थे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)