आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2019 के पहले सेमीफाइनल में टॉस जीतकर भी न्यूज़ीलैंड की टीम पर भारतीय गेंदबाज़ों ने दबाव बनाए रखा है. टीम इंडिया के गेंदबाज़ों ने न्यूज़ीलैंड की टीम के टॉस जीतने के बावजूद उन्हें मुश्किल में फंसाया हुआ है. ड्रिंक्स ब्रेक का अपडेट मिलने तक किवी बल्लेबाज़ों ने 33 ओवर में 2 विकेट खोकर 122 रन बना लिए हैं.


लेकिन आज के इस मैच में उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड भी बना दिया है जो इससे पहले इस विश्वकप में किसी भी टीम ने नहीं किया. दरअसल आज पावरप्ले के पहले 10 ओवरों में महज़ 27 रन बनाए जो कि इस विश्वकप का सबसे कम स्कोर है.

इससे पहले पावरप्ले में सबसे कम स्कोर भारत के नाम था, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में महज़ 28 रन बनाए थे. लेकिन आज न्यूज़ीलैंड की टीम ने मानो भारतीय गेंदबाज़ों के आगे घुटने ही टेक दिए हों. उनके बल्लेबाज़ भारतीय गेंदबाज़ों के आगे बिल्कुल भी खुलकर नहीं खेल सके.

मैच की शुरुआत में पहली 16 गेंदों में तो किवी बल्लेबाज़ टीम का खाता भी नहीं खोल सके. इसके बाद लगातार बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने उन पर दबाव बनाए रखा.

पावरप्ले के शुरुआती दस ओवरों में भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने 5 ओवर में 13 रन दिए, जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवरों में 10 रन देकर एक विकेट लिया. जबकि पांड्या ने एक ओवर में 3 रन दिए थे.