World Cup 2019: निकोलस पूरन बोले, 'भारत के खिलाफ खोया सम्मान पाने की कोशिश करेंगे'
World Cup 2019: निकोलस पूरन ने कहा, भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज में खोया हुआ सम्मान प्राप्त करने की कोशिश करेगी.
विश्वकप 2019 की शुरुआत में पाकिस्तान जैसी टीम को 100 रनों से भी कम में ढेर करने वाली वेस्टइंडीज़ की टीम का आगे का सफर अच्छा नहीं रहा. जिसकी वजह से इस कैरीबियाई टीम ने अपने पूरे विश्वकप के सफर में 8 मैचों में सिर्फ 3 अंक हासिल किए और मैच को नौवें पायदान पर रहे.
अब वेस्टइंडीज के बल्लेबाज निकोलस पूरन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनकी टीम विश्व कप के निराशाजनक प्रदर्शन से सीख लेगी और भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज में खोया हुआ सम्मान प्राप्त करने की कोशिश करेगी.
पूरन ने बीते दिन श्रीलंका के खिलाफ 118 रनों की दमदार पारी खेलते हुए अपने करियर का पहला शतक लगाया, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए. वेस्टइंडीज की टीम सेमीफाइनल की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी थी.
आईसीसी ने पूरन के हवाले से बताया, "यह हमारे लिए एक सफल टूर्नामेंट नहीं रहा, लेकिन एक खिलाड़ी के रूप में आप जीतने से ज्यादा फेल होते हैं. हमें इससे बहुत कुछ सीखने को मिला."
पूरन ने कहा, "हमारे पास एक युवा टीम और युवा बल्लेबाजी क्रम है. उम्मीद है कि मेरी तरह शिमरोन हेटमायर, शाई होप और फेबियन एलन ने भी बहुत कुछ सीखा होगा. उम्मीद है कि भारत के खिलाफ सीरीज में हम सही दिशा में आगे बढ़ेंगे और वेस्टइंडीज क्रिकेट के खोए हुए सम्मान को वापस लेकर आएंगे."
भारत तीन अगस्त से वेस्टइंडीज का दौरा करेगी. इस दौरान उसे तीन टी-20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलने हैं.