श्रीलंका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज नुआन प्रदीप चिकनपॉक्स के कारण विश्व कप से बाहर हो गये हैं. नुआन प्रदीप की जगह टीम अब कासुन रजीता को शामिल किया गया है. प्रदीप ने चार जून को अफगानिस्तान के खिलाफ चार विकेट चटकाये थे जिससे टीम मैच जीतने में सफल रही थी.


वह श्रीलंका के अभी तक खेले गये सात में से केवल तीन मैचों में ही खेल पाये थे. उनका अंतिम मैच 21 जून को इंग्लैंड के खिलाफ था जिसमें श्रीलंका ने मेजबान टीम को हराकर उलटफेर किया था.


आईसीसी की नोटिस के अनुसार, ‘‘आईसीसी ने पुष्टि की कि आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 की टूर्नामेंट तकनीकी समिति ने कासुन रजीता को बचे हुए मैचों में नुआन प्रदीप की जगह श्रीलंकाई टीम में शामिल करने की अनुमति दे दी है. ’’


रजीता ने छह टेस्ट, छह वनडे और पांच टी20 खेलते हुए सभी प्रारूपों में 35 विकेट चटकाये हैं.


वहीं मौजूदा विश्व कप में श्रीलंका की टीम अबतक कुल सात मैच खेल चुकी है. इस सात मुकाबलो में श्रीलंका को सिर्फ दो मैचों में जीत मिली है जबकि तीन मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. वहीं उसके दो मैच बारिश की वजह से रद्द हो गए.


पॉइंट्स टेबल में श्रीलंकाई टीम 6 अंकों के साथ सातवें स्थान पर मौजूद है.