आईसीसी विश्व कप-2019 में आज एजबेस्टन मैदान पर भारत का सामना मेजबान इंग्लैंड से है. भारत सेमीफाइनल में जाने से एक अंक की दूरी पर है तो वहीं इंग्लैंड को सेमीफाइनल में जाने के लिए हर हाल में यह मैच जीतना होगा.


मौजूदा फॉर्म को अगर देखा जाए तो भारत का पलड़ा भारी है, क्योंकि अभी तक वह अजेय है. वहीं, इंग्लैंड को श्रीलंका और पाकिस्तान से ऐसी हार मिली है जिसके कारण उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की स्थिति डगमगाई हुई है.


लेकिन आज भारतीय टीम अगर जीत जाती है तो फिर मेज़बान इंग्लैंड के लिए हालात बेहद खराब हो जाएंगे और फिर खुद की जीत के साथ-साथ उसे बाकी टीमों की हार पर भी निर्भर रहना होगा. लेकिन आज भारत की जीत की दुआएं पाकिस्तान और बांग्लादेश में ज़रूर हो रही होगी.


आइये आपको बताते हैं कि आज के मैच के बाद किन टीमों के लिए क्या है सेमीफाइनल में पहुंचने का गणित.


पाकिस्तान का गणित:


पाकिस्तान की टीम ने अब तक 8 मैचों में 9 पॉइंट्स हासिल किए हैं और वो पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है. अगर आज टीम इंडिया, इंग्लैंड को हराती है तो फिर पाकिस्तान की टीम को महज़ एक मैच जीतना होगा और वो आसानी से सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी.


पाकिस्तान का अगला मुकाबला बांग्लादेश से है, जो उसे हर हाल में जीतना होगा.


बांग्लादेश की स्थिति:
बांग्लादेश की टीम भी आज भारत की जीत की दुआएं करेंगी. क्योंकि अगर आज इंग्लैंड हारता है तो फिर उसके 8 मैचों में 8 पॉइंट्स ही रह जाएंगे. फिर अगर बांग्लादेश की टीम अपने बाकी बचे दोनों मैच जीत जाती है तो वो 11 पॉइंट्स के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बन जाएगी.


इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश ने 7 मैच खेले हैं, जिसमें उसे तीन में जीत और उतने में ही हार मिली है. उसका एक मैच बारिश के चलते रद्द हुआ था. पॉइंट टेबल में वह 7 अंक लेकर छठे स्थान पर है.


इंग्लैंड का समीकरण:
अगर इंग्लैंड की टीम को सेमीफाइनल में पहुंचना है तो फिर उसे हर हार में आज भारत को मैच हराना होगा. साथ ही भारत को हराने के बाद उसे आखिरी मैच में न्यूज़ीलैंड से भी पार पानी होगी.


दोनों मुकाबले जीतकर इंग्लैंड की टीम 12 अंकों के साथ आसानी से सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी.