विश्वकप से पहले से चला आ रहा पाकिस्तान का मुश्किल वक्त थमने का नाम नहीं ले रहा है. विश्वकप से पहले लगातार 10 मुकाबले गंवाकर विश्वकप खेलने आए पाकिस्तान की मुश्किलें यहां भी कम नहीं हो रही हैं. उसे अपने पहले विश्वकप मुकाबले में वेस्टइंडीज़ के हाथों 7 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है.


हालांकि इस हार के बाद भी टीम के कप्तान सरफराज़ अहमद संतुष्ट हैं कि टीम इस हार को यहीं भूलकर आगे की तरफ देखेगी. वहीं साथ ही वो इस बात से आश्वस्त भी हैं कि टीम के स्टार पेसर मोहम्मद आमिर लय में हैं.


पाकिस्तान को 105 रन पर सिमटने के कारण वेस्टइंडीज से सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा. यह उसकी पूरे खेले गये वनडे मैचों में लगातार 11वीं शिकस्त थी.


सरफराज ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘पहली बात तो यहां शुरूआत काफी अहम है. हमारी टीम के लिये शुरूआत काफी अहम है, इसलिये हम पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. मुझे लगता है कि हमने शुरू में काफी विकेट खो दिये, इसलिये हम मैच में वापसी नहीं कर सके.’’


पाकिस्तान के लचर बल्लेबाजी प्रदर्शन के बारे में पूछने पर कप्तान ने कहा, ‘‘हमें कड़े मैच की उम्मीद की थी लेकिन हम जानते थे कि हमें अच्छा करना होगा. लेकिन हमने काफी विकेट गंवा दिये. हम शार्ट पिच गेंदों पर भी जूझ रहे थे.’’


लेकिन मोहम्मद आमिर ने इस मैच में तीन विकेट हासिल कर वापसी की. उन्होंने वेस्टइंडीज पारी के तीनों विकेट हासिल किये.


सरफराज ने कहा, ‘‘हमने निश्चित रूप से अच्छी गेंदबाजी की. यह देखना अच्छा रहा कि मोहम्मद आमिर ने फार्म में वापसी की, हम जानते हैं कि वह कितना काबिल है और यह चीज हमारे लिये आगामी मैचों में अच्छी होगी.’’