एक्सप्लोरर
Advertisement
World Cup 2019: पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप के लिए 15 खिलाड़ियों के नाम का किया एलान, आमिर बाहर, मलिक-हफीज़ अंदर
World Cup 2019: इंजमाम ने कहा कि आक्रामक बल्लेबाज आसिफ अली और मोहम्मद आमिर को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ और विश्व कप से पहले अभ्यास मैचों के लिए रिजर्व खिलाड़ियों में रखा है.
पाकिस्तान ने अगले महीने की आखिर में इंग्लैंड और वेल्स में शुरू हो रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है. टीम में शामिल होने को लेकर मोहम्मद आमिर पर संशय था, हालांकि चयनकर्ताओं ने इस अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ को वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं दी है. आमिर काफी वक्त से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे.
मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने विश्व कप टीम और दो रिजर्व खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की. इंजमाम ने कहा कि 2017 चैंपियन्स ट्राफी जीतने वाली टीम के 11 खिलाड़यों को विश्व कप टीम में जगह मिली है.
इंजमाम ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद और भरोसा है कि पाकिस्तान विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करेगा.’’ चयनकर्ताओं ने दो साल पहले चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद 14 एकदिवसीय मैचों में सिर्फ पांच विकेट चटकाने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आमिर को टीम में जगह नहीं दी है, लेकिन अनुभवी शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज पर भरोसा जताया है. इंजमाम ने हालांकि कहा कि हफीज का विश्व कप टीम में जगह बनाना उनके शत प्रतिशत फिट होने पर निर्भर करेगा. वह फिलहाल अंगूठे की चोट से उबर रहे हैं. इंजमाम ने कहा कि आक्रामक बल्लेबाज आसिफ अली और मोहम्मद आमिर को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ और विश्व कप से पहले अभ्यास मैचों के लिए रिजर्व खिलाड़ियों में रखा है. टीम इस प्रकार है: सरफराज अहमद (कप्तान), फखर जमां, इमाम उल हक, आबिद अली, बाबर आजम, शोएब मलिक, हारिस सोहेल, मोहम्मद हफीज, शादाब खान, इमाद वसीम, हसन अली, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, जुनैद खान और मोहम्मद हसनैन. रिजर्व खिलाड़ी: आसिफ अली और मोहम्मद आमिर.BREAKING: Pakistan have announced their #CWC19 squad. 🇵🇰 pic.twitter.com/NBlvAc2vbo
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) April 18, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement