भारत से हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर बैन लगाने की मांग
World Cup 2019: भारत से हार के बाद एक ऐसा मामला पाकिस्तान से सामने आया है, जिसमें एक फैन ने कोर्ट में अपने मुल्क की टीम को बैन करने की याचिका दायर कर दी है.
बीते रविवार इंग्लैंड के मैनचेस्टर में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए अहम मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 89 रनों से धूल चटाई. लेकिन विश्वकप इतिहास में एक के बाद एक सातवीं बार हारने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस निराश हैं.
बीते दो दिनों में पाकिस्तान की तरफ से कई निराशा के वीडियो देखने को मिले, वहीं कई फैंस ने अपनी टीम को सोशल मीडिया पर ही लताड़ लगाई है, ऐसे में अब एक ऐसा मामला पाकिस्तान से सामने आया है, जिसमें एक फैन ने कोर्ट में अपने मुल्क की टीम को बैन करने की याचिका दायर कर दी है.
जी हां, पाकिस्तान के एक प्रमुख टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के एक प्रशंसक ने गुजरांवाला कोर्ट में याचिका डालकर टीम पर बैन लगाने के साथ ही चयन समिति को बर्खास्त करने की भी मांग की है.
पाकिस्तान के चैनल के मुताबिक जिस शख्स ने ये याचिका दायर की अभी तक उसके बारे में तो पता नहीं लग पाया है. लेकिन उसने अपने मुल्क की क्रिकेट टीम पर बैन लगाने के साथ-साथ मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक की अगुवाई वाली चयन समिति को को भी भंग करने की मांग की है.
इतना ही नहीं इस शख्स की याचिका पर गुजरांवाला कोर्ट ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अधिकारियों को तलब भी किया है.
भारत से हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल: पिछले कई सालों से विश्वकप में टीम इंडिया को हराने का सपना देख रहे पाकिस्तान में भारत के हाथों मिली एक और हार के बाद भूचाल सा आ गया है. पाक के प्रमुख चैनल जियो न्यूज की खबर के मुताबिक पीसीबी संचालन मंडल की आ बैठक होनी है. जिसमें टीम के कोच और चयनकर्ताओं के साथ प्रबंधन के कुछ अन्य सदस्यों की छुट्टी करने पर भी फैसला हो सकता है.
पाक टीम में से जिनका जाना तय माना जा रहा है. उनमें मैनेजर तलत अली, गेंदबाजी कोच अजहर महमूद और पूरी चयन समिति शामिल है. इसके साथ ही कोच मिकी अर्थर के कार्यकाल को भी नहीं बढ़ाया जाएगा.