World Cup 2019 PAK vs BAN: सेमीफाइनल की रेस से बाहर हुआ पाकिस्तान, न्यूज़ीलैंड ने किया क्वालीफाई
World Cup 2019: पाकिस्तान ने 50 ओवरों में 315 रन बनाए. जिसके जवाब में दूसरी पारी में बांग्लादेश की टीम ने 7 रन बनाए और मैच खत्म होने से पहले ही पाकिस्तानी टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है.
विश्वकप 2019 में आज पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे इन दोनों ही टीमों के आखिरी लीग मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने 50 ओवरों में 315 रन बनाए. जिसके जवाब में दूसरी पारी में बांग्लादेश की टीम ने 7 रन बनाए और मैच खत्म होने से पहले ही पाकिस्तानी टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है. जबकि न्यूज़ीलैंड की टीम भी अब 11 पॉइंट्स के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर गई है.
दरअसल पाकिस्तान को अगर नेट रनरेट के हिसाब से विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंचना था तो उसे 50 ओवरों में 308 से अधिक रन बनाने थे. पाकिस्तान की टीम ये तो करने में कामयाब रही. लेकिन उसके बल्लेबाज़ इतना स्कोर नहीं बना सके जिससे की उसके गेंदबाज़ बांग्लादेशी बल्लेबाज़ों को रोक सके. 315 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने दूसरे ओवर में ही 8 रन बनाकर पाकिस्तान को विश्वकप से बाहर कर दिया.
अब न्यूज़ीलैंड की टीम नेट रनरेट के आधार पर 11 पॉइंट्स के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई है. क्योंकि अगर पाकिस्तान इस मैच को जीत भी जाता है तो फिर भी उसका नेट रनरेट न्यूज़ीलैंड से बेहतर नहीं हो सकेगा.
पाकिस्तान की टीम ने आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इमाम उल हक(100 रन) और फखर ज़मां(96 रन) की शानदार पारियों की मदद से टीम को मजबूत शुरुआत दी थी. लेकिन इसके बाद उनकी टीम का कोई भी बल्लेबाज़ तेज़ तर्रार पारी नहीं खेल सका.
पाकिस्तान को पारी की शुरुआत में ही 23 रन के स्कोर पर फखर ज़मां के रूप में पहला झटका लग गया था. लेकिन इसके बाद बाबर आज़म ने इमाम के साथ मिलकर 157 रन जोड़े. जिसके बाद बाबर आज़म सैफुद्दीन की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हो गए. वो अपना शतक पूरा करने से चूक गए.
लेकिन बाबर के विकेट के बाद भी इमाम ने पारी को हफीज़ के साथ आगे बढ़ाया. दोनों बल्लेबाज़ों ने मिलकर 66 रन जोड़े. लेकिन उस रफ्तार से स्कोर नहीं बढ़ा सके जिसकी पाकिस्तान को ज़रूरत थी.
इमाम ने इस दौरान अपने वनडे करियर में विश्वकप का पहला शतक पूरा किया. लेकिन शतक पूरा करते ही वो हिटविकेट होकर वापस पवेलियन लौट गए. इसके बाद मोहम्मद हफीज़(27 रन) की मेहदी हसन का शिकार हो गए लौट गए. हफीज़ के बाद हारिस सोहेल भी पवेलियन लौटे और फिर कप्तान सरफराज़ महज़ 2 गेंदे खेलकर रिटायर्ड हर्ट हो गए.
इसके बाद इमाद वसीम ने 26 गेंदों में 43 रनों तेज़ तर्रार पारी खेली जिससे की अंत में उनकी पूरी टीम 50 ओवरों में 315 रन ही बना सकी.
बांग्लादेश की टीम के लिए मुस्तफिज़ुर रहमान ने 5 विकेट चटकाए, वहीं सैफुद्दीन ने 3 विकेट लेकर पाकिस्तानी टीम की कमर ही तोड़ दी.