न्यूजीलैंड ने ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए सेमीफाइनल मैच में भारत को 18 रनों से मात दे आईसीसी विश्व कप-2019 के फाइनल में कदम रख लिया है. मंगलवार को बारिश के कारण पूरा न हो सका यह मैच बुधवार को पूरा हुआ. कीवी टीम ने भारत के सामने 240 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे भारतीय टीम संघर्ष के बाद भी हासिल नहीं कर पाई और 49.3 ओवरों में सभी विकेट खोकर 221 रन ही बना सकी.
भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने 59 गेंदों पर 77 रनों की लाजवाब पारी खेली और महेंद्र सिंह धोनी ने 72 गेंदों पर 50 रन बनाए. इन दोनों के बीच हुई शतकीय साझेदारी भी भारत को जीत नहीं दिला सकी. अंत के ओवरों में अहम समय पर न्यूजीलैंड ने इन दोनों के विकेट लेकर भारत को हार सौंपी.
टीम इंडिया की इस हार के बाद पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से भी रिएक्शन आ रहे हैं. पाकिस्तान के स्टार क्रिकेट शाहिद अफरीदी ने भी भारत की हार पर आश्चर्य जताया है और कहा है कि उन्हें फाइनल में भारत-इंग्लैंड मैच की उम्मीद थी.
अफरीदी ने ट्वीट किया, ''मैनचेस्टर से हैरान करने वाला नतीजा! मैंने भारत और इंग्लैंड को फाइनल में प्रेडिक्ट किया था लेकिन न्यू़ज़ीलैंड ने बेहतरीन और भारत की बल्लेबाज़ी को रोकने के लिए अविश्वसनीय प्रदर्शन किया. जडेजा के लिए शानदार मैच, भारत का खराब दिन.''
अफरीदी के अलावा शोएब अख्तर ने कहा कि ''टीम इंडिया ने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की, धोनी और जडेजा ने पारी को संभाला, लेकिन वो जीत के लिए काफी नहीं था, इसलिए न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंचा.''