विश्व कप 2019 में पाकिस्तान को भारत के हाथों मिली हार के बाद टीम और कप्तान सरफराज अहमद को लगातार फैंस के गुस्से का शिकार होना पड़ रहा है. भारत के खिलाफ मुकाबले के बाद सरफराज जब अपनी फैमली और बच्चों के साथ एक मॉल में घूम रह थे उसी दौरान एक पाकिस्तानी फैन ने सफराज के साथ बेहद ही शर्मनाक हरकत की.
मॉल में पाकिस्तानी फैन ने वीडियो बनाते हुए पहले तो सरफराज के साथ सेल्फी लेने की गुजारिश की लेकिन जैसे ही सरफराज उसके पास आया वह उनसे बदतमीजी से पेश आते हुए उन्हें अपशब्द कहे जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
हालांकि सरफराज ने इस दौरान अपना आपा नहीं खोया और उस फैस की बात को नजरअंदाज करते हुए वहां से चले गए. इसके बाद वीडियो बनाने वाले इस फैन की सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हुई.
वीडियो वायरल के बाद इस पाकिस्तानी क्रिकेट फैन ने एक नए वीडियो के साथ सरफराज अहमद के साथ पाकिस्तानी टीम से माफी मांगी और अपने किए पर उसने शर्मिंदगी जाहिर की है.
आपको बता दें कि सरफराज के साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब उनके साथ सरेआम बदतमीजी हुई है. इससे पहले भारत के खिलाफ मुकाबले के बाद जब वह कोच मिकी आर्थर से बात कर थे उस दौरान कुछ फैंस ने उनके फिटनेस को लेकर मजाक बनाया.
इस दौरान स्टेडियम में बैठे कुछ फैंस ने उन्हें-उन्हें मोटा कहकर उनका मजाक उड़ाया और उनको फिटनेस में सुधार करने की सलाह दी.
फैंस के अलावा पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने भी सरफराज के फिटनेस पर कई बार उंगली उठाई है. भारत के खिलाफ मिली हार के बाद पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर सरफराज की फिटनेस पर तंज कसते हुए कहा था कि जब वह टॉस के लिए आते हैं तो उनका बहुत बड़ा पेट निकला हुआ होता है. उसका मुंह भी बहुत मोटा हो रखा था. वो ऐसे पहले कप्तान हैं जो इतना अनफिट हैं.
शोएब ने अपने यूट्यूब चैनल कहा था कि मैंने इतना अनफिट कप्तान नहीं देखा. कीपिंग में भी उसकी दिक्कत आ रही हैं. टीम चयन किस आधार पर हो रहा यह समझ से परे है.