कल यानि आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2019 के सुपरसंडे में एक ऐसी बड़ी टक्कर होने वाली है. जिसमें जीत-हार के बहुत ज्यादा मायने हैं. विश्वकप 2019 में नंबर एक रैंकिंग के साथ विश्वकप की फेवरेट्स बनकर आई इंग्लैंड की टीम के लिए अब सेमीफाइनल में पहुंचना भी मुश्किल नज़र आ रहा है.


विश्वकप 2019 की मेज़बानी कर रही इंग्लैंड की टीम ने अब तक 7 मैचों में से 4 जीते हैं और उसे विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंचना है तो बाकी बचे दोनों मुकाबले जीने होंगे. लेकिन ये उतना भी आसान नहीं है क्योंकि कल उसकी टक्कर अब तक विश्वकप में एक भी मैच नहीं हारी टीम इंडिया के साथ है. भारतीय टीम ने इस समय पॉंट्स टेबल में 11 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर है और अगर वो इंग्लैंड के खिलाफ जीत जाती है तो फिर उसका सेमीफाइनल का टिकट पक्का हो जाएगा.


लेकिन इस मुकाबले की बड़ी बात ये है कि भारतीय टीम की जीत की दुआएं सिर्फ भारतीय फैन ही नहीं बल्कि अब पाकिस्तानी भी कर रहे हैं. दरअसल अगर भारत कल इंग्लैंड को हराता है तो फिर पाकिस्तान की टीम के लिए सेमीफाइनल के दरवाज़े खुल जाएंगे.


ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर राशिद लतीफ ने भी ट्वीट किया और कहा है कि ''30 जून को भारत और इंग्लैंड का मैच है, मुझे लगता है कि क्रिकेट इतिहास में पहली बार पाकिस्तानी, भारत की जीत की दुआं करेंगे क्योंकि ये मैच हमारे सेमीफाइनल में क्वालीफिकेशन से जुड़ा हुआ है.''





इतना ही नहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज नासिर हुसैन ने भी ट्वीट किया और पूछा कि ''सभी पाकिस्तानी फैंस से एक सवाल, रविवार को भारत और पाकिस्तान के मैच में वो किसे सपोर्ट करेंगे?''





दरअसल अब भारत और इंग्लैंड की जंग और भी ज्यादा दिलचस्प हो गई है जिसमें ये देखना है कि जीत किसकी होती है.