भारत ने टूर्नामेंट में अभी तक साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है. भारत को शीर्ष क्रम ने लगातार अच्छी शुरूआत दिलाई है और गेंदबाजी एवं फील्डिंग में भी टीम ने अनुशासित प्रदर्शन किया है.
वहीं अफगानिस्तान की टीम को भारत के खिलाफ बेहद कमज़ोर आंका जा रहा है क्योंकि उन्होंने इस विश्वकप में अब तक अपने सभी मुकाबले
गंवाए हैं.
लेकिन फिर भी अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन को लेकर आज संशय है कि आज भारतीय टीम किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेगी, क्योंकि उसकी टीम के तीन अहम खिलाड़ी चोटिल हैं जिसमें से एक को तो विश्वकप से भी बाहर होना पड़ा है.
टीम इंडिया ने विश्वकप के बीच ही शिखर धवन को खोया है, जबकि उनके स्थान पर रिषभ पंत की टीम में एंट्री हुई है. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार को हेम्स्ट्रिंग इंजरी हो गई थी जिसके बाद उनका भी आज खेलना मुश्किल नज़र आता है. वहीं विजय शंकर प्रेक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हो गए थे.
ऐेसे में देखते हैं कि आज के लिए वाह क्रिकेट टीम का प्लेइंग इलेवन को लेकर प्रेडिक्शन क्या कहता है.
ओपनर: बतौर ओपनर आज रोहित शर्मा के साथ एक बार फिर केएल राहुल ही पारी की शुरुआत करेंगे.
मिडिल ऑर्डर: इसके अलावा मिडिल ऑर्डर में कप्तान विराट के बाद, रिषभ पंत को पहला मौका दिया जा सकता है, जबकि उनके बाद एमएस धोनी, केदार जाधव खेल सकते हैं.
ऑल-राउंडर: बतौर ऑल-राउंडर आज टीम में हार्दिक पांड्या होंगे. जिन्होंने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है.
गेंदबाज़ी: गेंदबाज़ी आज भुवनेश्वर की जगह मोहम्मद शमी को आज़माया जा सकता है, जबकि दूसरे तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह का खेलना तय है. इसके अलावा बतौर स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेन्द्र चहल की जगह पक्की नज़र आती है.
ये है आज की प्लेइंग इलेवन:
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, रिषभ पंत, एमएस धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, युजवेन्द्र चहल और जसप्रीत बुमराह