World Cup 2019: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकती है भारतीय टीम
विश्व कप 2019 के अपने दूसरे मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम का प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार का हो सकता है.
विश्व कप 2019 में भारतीय क्रिकेट टीम का आज दूसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ है. दोनों टीमों के बीच यह मैच लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलियाई टीम इससे पहले दो मैच खेल चुकी है जिसमें से उसे दोनों ही मैचों में जीत मिली है. वहीं भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को हराया है.
हालांकि भारतीय टीम टूर्नामेंट के अपने मैच में जीत के साथ आगाज किया लेकिन आज के मैच में उसे ऑस्ट्रेलिया से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है.
आपको बता दें कि पहले मैच में भारतीय गेंदबाजों का दमदार प्रदर्शन रहा था. शुरुआत में जसप्रीत बुमराह ने विकेट निकाले थे तो वहीं भुवनेश्वर ने रन रोकने काम किया. इनके बाद लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपनी फिरकी का कमाल दिखाया था. वहीं बल्लेबाजी में ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शानदार आगजा करते हुए नाबाद 122 रनों की शतकीय पारी खेली थी.
बात करें टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के अबतक के प्रदर्शन का तो वह बेहद ही शानदार रहा है. ऑस्ट्रेलिया के लिए बल्लेबाजी में डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ के साथ कप्तान एरॉन फिंच और ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी एक मजबूत कड़ी हैं जबकि गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और एडम जम्पा से भारतीय टीम को सावधान रहना होगा.
ऐसे में भारतीय टीम अपनी जीत की लय को बरकरार रखने के लिए एक मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरना चाहेगी.
क्या हो सकता है भारतीय टीम का प्लेइंग इलेवन ?
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में जीत के बाद इस बात की उम्मीद कम ही है कि भारतीय टीम में कोई बदलाव किया जाएगा. ऐसे में भारत इस मैच में पांच बल्लेबाज, दो तेज गेंदबाज के साथ दो स्पिनर को खिला सकती है. इसके अलावा टीम में एक ऑलराउंडर और विकेटकीपर बल्लेबाज को जगह मिलेगी.
भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर
भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर पिछले मैच की तरह ही रहने की उम्मीद है. ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा अपने लय में हैं. ओपनर्स के बाद केएल राहुल, महेंद्र सिंह धोनी और कप्तान विराट कोहली भी अपने रंग में दिखे. भारतीय टीम के लिए एकमात्र चिंता का विषय शिखर धवन को लेकर है जो पिछले साउथ अफ्रीका के खिलाफ नाकाम रहे थे.
भारतीय टीम का मिडिल ऑर्डर
भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक मजबूत मिडिल ऑर्डर के साथ मैदान पर उतरेगी. मिडिल ऑर्डर में भारत के पास केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ी हैं जो टीम के लिए किसी भी परिस्थिति में खुद ढाल कर बल्लेबाजी कर सकते हैं.
गेंदबाजी आक्रमण
विश्व कप 2019 के अपने पहले मैच में कप्तान विराट कोहली ने यह संकेत दिया कि वह एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं. हालांकि ऐसा पहले मैच में देखने को नहीं मिला और टीम में दो तेज और दो स्पिन गेंदबाज को शामिल किया गया था. हार्दिक पंड्या पांचवे गेंदबाज के रूप में थे लेकिन पिछले मैच में कुलदीप यादव के प्रदर्शन को देखते हुए हो सकता है कि एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज को मौका दिया जा सकता है.
संभावित टीम- शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, भुवेश्वर कुमार, कुलदीप यादव/मोहम्मद शमी.