World Cup 2019: क्या न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल खेले बिना ही फाइनल में पहुंच सकती है भारतीय टीम ?
World Cup 2019: विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम का सामना न्यूजीलैंड के खिलाफ है. विश्व कप का यह बड़ा मुकाबला बेहद ही शानदार होने की उम्मीद जताई जा रही है लेकिन इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा है.
![World Cup 2019: क्या न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल खेले बिना ही फाइनल में पहुंच सकती है भारतीय टीम ? world cup 2019 rain could play spoil sport toss may be crucial india vs new zealand semi final match day World Cup 2019: क्या न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल खेले बिना ही फाइनल में पहुंच सकती है भारतीय टीम ?](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2019/07/Untitled-design-2019-07-08T095544.342.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
विश्व कप 2019 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. दोनों ही टीमें इस अहम मुकाबले के लिए मैनचेस्टर पहुंच गई है. विश्व कप 2019 के अपने आखिरी लीग मैच में भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से हराकर पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल किया.
वहीं ऑस्ट्रेलिया को आखिरी लीग मैच में साउथ अफ्रीका के हाथों हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और मेजबान इंग्लैंड के बीच भिड़ंत होगी.
अब उम्मीद यह की जा रही है कि भारतीय टीम सेमीफाइन में न्यूजीलैंड को हराकर विश्व कप के फाइनल में अपनी जगह पक्की करे लेकिन सेमीफाइनल फाइनल के इस मुकाबले में विराट एंड कंपनी को किवी टीम से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है.
हालांकि एक समीकरण यह भी बन रहा है कि भारतीय टीम न्यूजीलैंड से भिड़े बिना ही विश्व कप के फाइनल में पहुंच सकती है लेकिन इसके लिए इंद्र देवता की मेहरबानी की जरूरत होगी. दरअसल मौसम विभाग के अनुसार 9 जुलाई को मैनचेस्टर में घने बादल छाए रहने की संभावना के साथ बारिश की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं उसके अगले दिन भी 10 जुलाई को दोपहर तक बारिश के आसार हैं.
इससे पहले लीग स्टेज में भारत और न्यूजीलैंड के बीच का मुकाबला बिना एक भी गेंद फेंके बारिश की वजह से रद्द हो गया था. अब सवाल यह उठता है कि क्या बारिश की वजह से सेमीफाइनल जैसा बड़ा मैच भी रद्द हो सकता है तो ऐसा नहीं है. ऐसा इसलिए कि सेमीफाइनल मैच में बारिश की संभावना को देखते हुए रिजर्व डे रखा गया है लेकिन अगर रिजर्व डे वाले दिन भी बारिश की वजह से खेल नहीं होता है तो फिर मैच रद्द किया जा सकता है.
ऐसे में भारतीय टीम बिना मैदान पर उतरे ही फाइनल में पहुंच जाएगी. इसके पीछे कारण यह है कि भारतीय टीम लीग स्टेज में अपने सात मैचों में जीत दर्ज की थी जबकि उसका एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था और एक मैच में उसे हार मिली थी.
इस तरह भारतीय टीम के पास कुल 15 अंक है. वहीं न्यूजीलैंड की टीम के पास सिर्फ 11 अंक है और वह रनरेट के आधार पर सेमीफाइनल में क्वालीफाई किया था. इस स्थिति में भारतीय टीम बेहतर अंक के आधार पर फाइनल में पहुंच जाएगी.
आपको बता दें कि इंग्लैंड में खेले जा रहे इस विश्व कप में कुल सात मैच बारिश की वजह से प्रभावित हुए हैं जिसमें तीन मैच तो ऐसा था जिसमें एक भी गेंद नहीं फेंका जा सका था.
दोनों सेमीफाइनल की विजेता टीमें 14 जुलाई को ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर फाइनल मुकाबले में भिड़ेगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)