IND vs NZ Manchester Weather Report: भारत- न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच पर मंडराए बादल, बारिश होने की 50 प्रतिशत संभावना
India vs New Zealand Semi-final: ब्रिटिश मेट डिपार्टमेंट की अगर बात करें तो सुबह के 10 बजे बारिश की 50 प्रतिशत संभावना है. टीम इंडिया फिलहाल 15 प्वाइंट्स के साथ पहले पायदान पर है तो वहीं न्यूजीलैंड 11 प्वाइंट के साथ चौथे स्थान पर है.
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा. मैच का आयोजन मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड पर किया जाएगा. इससे पहले दोनों टीमों के बीच होने वाला 13 जून का मुकाबला बारिश के कारण धुल गया था लेकिन अब जब सेमीफाइनल में एक बार फिर दोनों टीमें आमने सामने हैं तो ऐसे में लग रहा है कि इस बार भी बारिश मैच को धो सकती है.
ब्रिटिश मेट डिपार्टमेंट की अगर बात करें तो सुबह के 10 बजे बारिश की 50 प्रतिशत संभावना है. इस कारण से मैच देरी से शुरू हो सकता है. हालांकि नॉकआउट की अगर बात करें तो ऐसे में चिंता करने की कोई बात नहीं है क्योंकि ऐसे मैचों के लिए एक दिन अलग से रिजर्व रखा गया है. यानी की अगर आज मैच नहीं होता है तो इसी मैच का आयोजन कल किया जाएगा. वहीं अगर कल भी कोई मैच नहीं होता है तो ऐसे में प्वाइंट्स टेबल की मदद से भारत फाइनल खेलेगा.
बता दें कि टीम इंडिया फिलहाल 15 प्वाइंट्स के साथ पहले पायदान पर है तो वहीं न्यूजीलैंड 11 प्वाइंट के साथ चौथे स्थान पर है. दूसरे सेमीफाइनल की अगर बात करें तो इस मैच का आयोजन 11 जुलाई को होगा जहां इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टक्कर देखने को मिलेगी.