विश्वकप 2019 के लिए इंग्लैंड रवाना होने से पहले आज भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और हेड कोच रवि शास्त्री ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर ये उम्मीद जताई कि एक बार फिर विश्वकप भारत में वापस आएगा. लेकिन आज की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में रवि शास्त्री ने एमएस धोनी का ज़िक्र कर कहा कि विश्वकप में उनका बेहद अहम रोल होगा.
मीडिया से बात करते हुए रवि शास्त्री ने कहा कि ''इस टीम में विराट के साथ-साथ एमएस धोनी का भी बहुत अहम रोल है. इस फॉर्मेट में उनसे बड़ा कोई भी नहीं है. खासकर उन पलों में जब मैच बदल रहा होता है. वो इस विश्वकप में बहुत ही बड़े खिलाड़ी होंगे.''
इसके साथ ही रवि शास्त्री ने कहा, 'अगर हम अपनी प्रतिभा के हिसाब से खेले तो हम विश्वकप को फिर से ज़रूर लेकर आएंगे.'
रवि शास्त्री ने कहा कि ''इस विश्वकप में सभी टीमें बेहद मजबूत हैं और सभी के बीच अंतर बेहद ही कम है. इस विश्वकप में कोई भी टीम किसी भी टीम को हरा सकती हैं, क्योंकि 2014 और अब में बहुत फर्क है. पहले अफगानिस्तान, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज़ जैसी टीमें अलग थीं लेकिन अब अलग हैं.''
पाकिस्तान के साथ मैच के सवाल पर रवि शास्त्री ने कहा, ''हम विश्वकप खेलने जा रहे हैं, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ एक मैच है. उनके खिलाफ मैच को सिर्फ इस तरह से ही देख रहे हैं. लेकिन अगर हम इसे एक मैच की तरह सिम्पल रखे तो फैंस, खिलाड़ी और दोनों देशों के लिए अच्छा है.''