आईसीसी क्रिकेट विश्वकप में कल रात वो हुआ जिसकी उम्मीद किसी भी भारतीय फैन को नहीं थी. इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भारत को विश्वकप के अहम मुकाबले में 31 रनों से शिकस्त दे दी. इस हार के बाद सभी फैंस भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी से एक बार फिर निराश नज़र आए, कप्तान कोहली ने भी कहा कि अगर और बेहतर बल्लेबाज़ी होती तो परिणाम अलग होता.


लेकिन इस हार के बाद टीम इंडिया के शतकवीर रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए और रिषभ पंत को लेकर ऐसी बात कह गए कि सब ज़ोर-ज़ोर से हंसने लगे.


दरअसल मैच के बाद रोहित से पंत को लेकर सवाल पूछा गया कि ''कोहली के आउट होने के बाद ऋषभ पंत को चौथे नंबर पर देखकर उन्हें हैरानी नहीं हुई, क्योंकि हार्दिक पांड्या अच्छी फॉर्म में हैं और पंत ने एक भी मैच नहीं खेला.''?


इस पर रोहित ने हल्के-फुल्के अंदाज़ में कहा, ''मुझे तो बिल्कुल भी हैरानी नहीं हुई, क्योंकि आप सब चाहते थे कि ऋषभ पंत खेले. जब भारत में थे तब से ही सब पूछ रहे हैं कि ऋषभ पंत कहां है? तो लीजिए, वो यहां है, टीम के लिए नंबर 4 पर खेल रहा है.''


रोहित के इस जवाब के बाद वहां मौजूद सभी लोग ज़ोर-ज़ोर से हंसने लगे.


आपको बता दें कि बीते दिन रिषभ पंत को विश्वकप में पहली बार मौका मिला. उन्होंने 29 गेंदों पर 32 रन भी बनाए. लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सका. जबकि रोहित शर्मा ने इस विश्वकप में अपना चौथा शतक जड़ा.