भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में विश्वकप 2019 का सेमीफाइनल खेला जा रहा है. बीता दिन बारिश की वजह से धुलने के बाद आज न्यूज़ीलैंड की टीम ने 46.1 ओवर में 211/5 से आगे बल्लेबाज़ी की और 50 ओवरों में कुल 239 रन बनाए. भारतीय टीम के सामने न्यूज़ीलैंड ने 240 रनों का लक्ष्य रखा लेकिन इसके जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत ऐसी हुई है जिसकी किसी ने भी कल्पना नहीं की थी.
आखिरी अपडेट मिलने तक न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ों ने भारत के टॉप-4 बल्लेबाज़ रोहित शर्मा(1 रन), विराट कोहली(1 रन), केएल राहुल(1 रन) और दिनेश कार्तिक(6 रन) को चलता कर दिया है और टीम इंडिया इस समय मुश्किल हालात में खेल रही है.
वैसे तो भारतीय टीम के लिए सभी बल्लेबाज़ों के विकेट बड़े थे, लेकिन टीम इंडिया के कप्तान और विश्व क्रिकेट के नंबर एक बल्लेबाज़ विराट कोहली का विकेट भारत के लिए सबसे बड़ा झटका है.
लेकिन ये पहला मौका नहीं जब विराट कोहली के बल्ले ने विश्वकप के नॉक-आउट सेमीफाइनल में भारतीय टीम को धोखा दिया हो. इससे पहले भी खेले दो सेमीफाइनल में विराट कोहली नाकामयाब रहे थे.
साल 2011 में पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में विराट सिर्फ 9 रन बना सके. इसके बाद 2015 में जब टीम को उनकी सबसे ज्यादा ज़रूरत थ तब भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में वो 1 रन बनाकर वापस लौट गए. और अब आज न्यूज़ीलैंड के खिलाफ बतौर कप्तान की जिम्मेदारी निभाते हुए विराट कोहली 1 रन बनाकर वापस पवेलियन की तरफ मुड़ गए.
इतना ही नहीं आज की पंत की पारी के बाद ये आंकड़ा भी गिना जाएगा कि विश्वकप सेमीफाइनल में विराट कोहली से ज्यादा रन रिषभ पंत के हैं. विराट ने सेमीफाइनल मैचों में महज़ 11 रन बनाए हैं, जबकि पंत अपने पहले ही विश्वकप सेमीफाइनल में आखिरी अपडेट मिलने तक 23 रन बनाकर खेल रहे हैं.