World Cup 2019: विजय शंकर की भारतीय टीम से हुई छुट्टी, इस स्टार खिलाड़ी को मिला मौका
World Cup 2019: युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को विश्व कप 2019 के 38वें मुकाबले में विजय शंकर की जगह भारतीय टीम में मौका दिया गया है.
इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव किया है. इंग्लैंड के खिलाफ इस मुकाबले में ऋषभ पंत को मौका दिया गया है.
पंत को ऑलराउंडर विजय शंकर की जगह टीम में जगह दी गई है. इससे पहले विजय शंकर को तीन मैचों में मौका दिया गया था लेकिन वह पूरी तरह से नाकाम साबित रहे.
विजय शंकर ने इन तीन मुकाबलों में सिर्फ 58 रन ही बना पाए हैं जिसमें उनका सार्वधिक स्कोर अफगानिस्तान के खिलाफ 29 रनों का है. पंत आज के मुकाबले विश्व कप में अपना डेब्यू करेंगे.
भारतीय टीम का इस विश्व कप में 7वां मैच खेल रही है. अबतक खेले गए अपने 6 मैचों में भारतीय टीम को 5 में जीत मिली है जबकि उसका एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था.
वहीं इंग्लैंड की टीम टूर्नामेंट में अबतक कुल सात मैच खेल चुकी है जिसमें उसे सिर्फ चार मैचों में जीत मिली है. इस तरह मेजबान इंग्लैंड के पास सिर्फ आठ अंक हैं.
मौजूदा फॉर्म को अगर देखा जाए तो भारत का पलड़ा भारी है क्योंकि अभी तक वह अजेय है. वहीं, इंग्लैंड को श्रीलंका और पाकिस्तान से अप्रत्याशित हार मिली हैं जिसके कारण उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की स्थिति डगमगाई हुई है.