World Cup 2019: शिखर धवन की जगह अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत के नाम पर किया जा सकता है विचार
शिखर धवन के अंगूठे में फ्रैक्चर के बाद भारतीय विश्व कप टीम में अजिंक्य रहाणे, श्रेयस और ऋषभ पंत के नामों पर विचार किया जा सकता है.
टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण तीन हफ्ते के लिए विश्व कप 2019 से बाहर हो गए हैं. ऐसे में धवन का चोट समय पर ठीक नहीं होता है तो उनकी जगह टीम इन तीन खिलाड़ियों के नाम पर विचार किया जा सकता है.
टीम इंडिया में धवन की जगह लेने के लिए जिन तीन खिलाड़ी का नाम सबसे आगे आ रहा है उसमें अंजिक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत है. इन तीन खिलाड़ियों में से किसी एक धवन की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है.
अजिंक्य रहाणे
भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे इस समय इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं. रहाणे हैंपशायर के इस सीजन में शानदार शतक भी जड़ चुके हैं. इसके अलावा रहाणे के पास ओपनिंग के अलावा नंबर चार पर भी बल्लेबाजी करने का अच्छा खासा अनुभव है.
रहाणे को भारतीय टीम के लिए 90 वनडे मैचों में खेलने का अनुभव है. वनडे क्रिकेट में वह 35.36 की औसत से 2962 रन बनाए हैं जिसमें 24 अर्द्धशतक और तीन शतक शामिल है.
ऐसे में कप्तान विराट कोहली और कोच अनुभवी अजिंक्य राहणे को विश्व कप टीम में शामिल करने के लिए विचार कर सकते हैं.
श्रेयस अय्यर
इस रेस में दूसरा नाम श्रेयस अय्यर का सामने आ रहा है. अय्यर छोटे फॉर्मेट में तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं. इसके अलावा वह लगातार इंडिया ए टीम के सदस्य रहे हैं और उन्हें 50 ओवर क्रिकेट में खेलने का अनुभव है.
इसके अलावा अय्यर भारतीय टीम के लिए 6 वनडे मैच खेल चुके हैं. इन 6 मैचों में अय्यर ने 210 रन बनाए हैं जिसमें दो अर्द्धशतक शामिल है.
ऋषभ पंत
धवन की जगह टीम में ऋषभ पंत के नाम पर भी चर्चा की जा सकती है. विश्व कप 2019 के जब टीम का चयन किया जा रहा था उस समय से ही पंत को लेकर अटकले लग रही थी दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर चयनकर्ताओं की वह पहली पसंद हैं लेकिन कप्तान और कोच ने उनकी जगह टीम में अनुभवी दिनेश कार्तिक पर भरोसा जताया.
पंत लिमिटेड ओवर्स में एक खतरनाक बल्लेबाज के रूप में जाने जाते हैं. ऐसे में पूरी संभावना है कि पंत को विश्व कप की टीम में जगह मिल सकती है.
हालांकि टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए पंत की राह में उनका अनुभव रोड़ा अटका सकता है. पंत के मुकाबले में राहणे और अय्यर के पास अधिक अनुभव है. वहीं पंत पांच वनडे मैचों में खेलने का मौका मिला है जिसमें वह सिर्फ 93 रन ही बना पाए.