हालांकि आज अफ्रीका और श्रीलंका के मैच को कुछ कारण से रोकना पड़ा. खैर भूत तो नहीं लेकिन हां मधुमक्खियां. जी हां दरअसल मैच के बीचों बीच आज मधुमक्खियों ने खिलाड़ियों पर हमला कर दिया. 48वें ओवर में ये सबकुछ देखने को मिला.
आईसीसी विश्व कप-2019 में शुक्रवार को रिवरसाइड मैदान पर दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे मैच में खिलाड़ी अचानक से 48वें ओवर में मैदान पर लेट गए. दरअसल इस दौरान अचानक से मैदान पर मधुमक्खियों का झुंड आ गया, जिससे सभी खिलाड़ी परेशान हो गए और अपने आप को बचाने के लिए मैदान पर लेट गए.
बता दें कि कमेंट्री के दौरान पार्थिव पटेल ने भी इस बात का जिक्र किया कि जब उनका इंग्लैंड का पहला दौरा था तो वो कैसेल में रुके थे. उस दौरान उन्हें ऐसा लगा जैसे उन्हें पीछे से कोई बुला रहा है. हालांकि आवाज सुनने के बाद वो पीछे गए लेकिन उन्हें कोई नहीं मिला.
ऐसी हरकत देख स्टैंड में बैठे दर्शक जोर-जोर से हंसने लगे. मैच थोड़ी देर के लिए रुका और फिर दोबारा शुरू हो गया. ऐसी कई बार पहले भी हुआ है जब मधुमक्खियों ने मैच में खलल डाला हो और खिलाड़ी अपने आप को बचाने के लिए मैदान पर लेटने को मजबूर हो गए हैं.