विश्वकप के अहम मैच में आज बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की टक्कर से पहले दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया को सतर्क किया है. सचिन ने कहा है कि उनकी टीम में कई विस्फोटक और अंडररेडिट खिलाड़ी हैं जो मैच का रुख पलट सकते हैं. हमें इनके खिलाफ तैयार रहना होगा.

सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया को बांग्लादेश के विस्फोटक बल्लेबाज़ तमीम इकाबल से बचकर रहने की सलाह दी है. सचिन ने इंडिया टुडे ग्रुप से बात करते हुए कहा कि ''बांग्लादेश के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाज़ हैं बहुत से ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके बारे में दुनिया बात नहीं करते, वो आकर परेशानी पैदा कर सकते हैं, जैसे तमीम इकबाल हैं उन्हें शॉट्स मारने अच्छे लगते हैं. आप देखोगे कि उनके पूरे करियर में ऐसे ही बल्लेबाज़ रहे हैं और अगर उन्हें अपने एरिया में गेंद मिली तो वो मारेंगे ही. हमें ऐसे खिलाड़ियों से बचकर रहना होगा.''

इतना ही नहीं सचिन ने आगे कहा, ''बांग्लादेश एक ऐसी टीम है जिनके मौजूदा खेल में वो एक अच्छी टीम नज़र आती है और वो अच्छी टीमों के खिलाफ अच्छा खेल भी दिखा रहे हैं, उनकी टीम में कई खिलाड़ी खतरनाक खिलाड़ी हो सकते हैं.''

टीम इंडिया को इस मैच से पहले सतर्क करते हुए सचिन ने कहा, ''उनके पास बड़े-बड़े नाम नहीं है लेकिन तमीम, शाकिब, मुश्फिकुर और मुर्तज़ा जैसे खिलाड़ी हैं जो अंडररेटिड हैं लेकिन वो बहुत काबिल हैं. जो कि मैच का रुख भी पलट सकते हैं.''

वहीं टीम इंडिया में बदलाव के सवाल पर सचिन ने कहा, ''फिलहाल तो मैं कहूंगा कि हमारी जैसी टीम है वो अच्छी है, बल्लेबाज़ी हो, गेंदबाज़ी हो या फिर फील्डिंग. हर डिपार्टमेंट में हमने अच्छा किया है. मैं नहीं समझ सकता कि कोई बड़े बदलाव होंगे. लेकिन हां खिलाड़ियों के चोटिल होने या खराब फॉर्म की वजह से एकआधा चेंज हो सकता है, वैसे भी जो भी खिलाड़ी टीम में आए हैं उन्होंने अच्छा किया है.''

आज बर्मिंघम के ऐजबेस्टन में भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ लीग का अपना आठवां मैच खेलेगी. आज जीत के साथ भारत सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगा.