World Cup 2019: आज विश्व कप के साथ नई पारी का आगाज़ करेंगे सचिन तेंदुलकर
World Cup 2019: विश्व क्रिकेट के सबसे महान बल्लेबाज़ और वर्ल्डकप के सबसे दिग्गज बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर आज से एक नई पारी का आगाज़ करेंगे.
विश्व क्रिकेट के सबसे महान बल्लेबाज़ और वर्ल्डकप के सबसे दिग्गज बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर आज से एक नई पारी का आगाज़ करेंगे. महान भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर गुरुवार से इंग्लैंड एंड वेल्स में शुरू हो रहे विश्व कप में पहली बार कमेंट्री करेंगे.
तेंदुलकर लंदन के ओवल मैदान पर दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच होने वाले टूर्नामेंट के पहले मैच में कमेंट्री करते हुए दिखेंगे.
वह स्टार स्पोर्ट्स पर हिंदी और इंग्लिश में फिलिप्स ह्यू क्रिकेट लाइव प्री-शो में दोपहर 1.30 बजे अपने खुद के सेगमेंट 'सचिन ओपन्स अगेन' में दिखेंगे. इस सेगमेंट में उनके साथ अन्य विशेषज्ञ भी शामिल होंगे.
तेंदुलकर ने विश्व कप में कई रिकॉर्ड बनाए हैं. उन्होंने टूर्नामेंट के छह संस्करणों में कुल 2,278 रन बनाए हैं.
उनके नाम टूर्नामेंट के एक संस्करण में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी है. उन्होंने 2003 में 11 मुकाबलो में कुल 673 रन बनाए थे.
भारत का पहला विश्व कप मैच पांच जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगा.