World Cup 2019 IND vs NZ: मैच के बाद संजय मांजरेकर ने भी की रविन्द्र जडेजा की तारीफ
World Cup 2019: जडेजा की तारीफ करते हुए कहा, टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंटेटर संजय मांजरेकर की. मांजरेकर ने ट्वीट किया और लिखा, ''वेल प्लेड जडेजा''
न्यूजीलैंड ने ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए सेमीफाइनल मैच में भारत को 18 रनों से मात दे आईसीसी विश्व कप-2019 के फाइनल में कदम रख लिया है. मंगलवार को बारिश के कारण पूरा न हो सका यह मैच बुधवार को पूरा हुआ. कीवी टीम ने भारत के सामने 240 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे भारतीय टीम संघर्ष के बाद भी हासिल नहीं कर पाई और 49.3 ओवरों में सभी विकेट खोकर 221 रन ही बना सकी.
भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने 59 गेंदों पर 77 रनों की लाजवाब पारी खेली और महेंद्र सिंह धोनी ने 72 गेंदों पर 50 रन बनाए. इन दोनों के बीच हुई शतकीय साझेदारी भी भारत को जीत नहीं दिला सकी. अंत के ओवरों में अहम समय पर न्यूजीलैंड ने इन दोनों के विकेट लेकर भारत को हार सौंपी.
इस मैच में भले ही भारतीय टीम को हार मिली हो लेकिन रविन्द्र जडेजा के कमाल के प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया. जी हां, सभी का दिल जीतने का मतलब है उनका भी जिन्होंने कहा था कि जडेजा 'बिट्स एंड पिसज़' क्रिकेटर हैं. साथ ही इस मैच के लिए अपनी प्रेडिकशन इलेवन की टीम से भी उन्हें बाहर रखा था.
आप ठीक समझे हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंटेटर संजय मांजरेकर की. मांजरेकर ने ट्वीट किया और लिखा, ''वेल प्लेड जडेजा''
Well played Jadeja! 😉
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) July 10, 2019
रविन्द्र जडेजा की धोनी के साथ 116 रनों की साझेदारी की मदद से ही भारत मैच में इतना करीब पहुंच सका.