WATCH World Cup 2019: पाकिस्तान में भी हुई एमएस धोनी की 'जय-जयकार', सरफराज़ हो गए ट्रोल
World Cup 2019: धोनी की शानदार कैच के लिए तारीफ हो रही थी वहीं पाकिस्तान के कप्तान और विकेटकीपर सरफराज़ अहमद बिना कुछ किए ही सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए.
![WATCH World Cup 2019: पाकिस्तान में भी हुई एमएस धोनी की 'जय-जयकार', सरफराज़ हो गए ट्रोल world cup 2019 sarfaraz ahmad got trolled after ms dhonis spectecular catch against west indies WATCH World Cup 2019: पाकिस्तान में भी हुई एमएस धोनी की 'जय-जयकार', सरफराज़ हो गए ट्रोल](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2019/06/Dhoni4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
विराट कोहली(72 रन), एमएस धोनी(56 रन) और मोहम्मद शमी(4/16) के कमाल के प्रदर्शन की मदद से टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज़ को 125 रनों से धूल चटाकर विश्वकप 2019 में एक और शानदार जीत दर्ज कर ली है.
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी और फिर 268 रन बनाए, इसके जवाब में वेस्टइंडीज़ की पारी बुरी तरह से महज़ 143 रनों पर ही सिमट गई. लेकिन बल्लेबाज़ी में जहां विराट और एमएस ने कमाल किया. वहीं गेंदबाज़ी में शमी, बुमराह और चहल ने विरोधी टीम को पस्त कर दिया.
एमएस धोनी की जहां पिछले मैच के बाद आलोचना हो रही थी वहीं कल रात की उनकी पारी के बाद धोनी की जमकर तारीफ हो रही है. धोनी ने इस मैच में एक बार फिर धीमी शुरुआत की लेकिन उसके बाद आखिर के ओवर में उन्होंने तेज़ तर्रार शॉट खेले और अंत तक नाबाद रहते हुए टीम को 268 रनों तक पहुंचा दिया.
ये तो रही बल्लेबाज़ी की बात लेकिन धोनी ने विकेट के पीछे भी कल कमाल कर दिया. उन्होंने विंडीज़ की पारी के 27वें ओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर कार्लोस ब्रैथवेट का विकेट के पीछे एक ऐसा डाइविंग कैच पकड़ा जिसके बाद उनकी हर जगह तारीफ होने लगी.
लेकिन जहां धोनी की तारीफ हो रही थी वहीं पाकिस्तान के कप्तान और विकेटकीपर सरफराज़ अहमद बिना कुछ किए ही सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए. दरअसल सोशल मीडिया पर वैसे तो कई लोगों ने सरफराज़ की पिछले मैच की कैच की धोनी से तुलना की और उन्हें ट्रोल किया. लेकिन एक पाकिस्तानी फैन ने धोनी और सरफराज़ की डाइविंग पिक्चर लगाकर ट्वीट किया. जिस पर उन्होंने लिखा कि ''किसने बेहतर तरीके से कैच पकड़ा? धोनी के लिए रीट्वीट और सरफराज़ के लिए लाइक करें.''Virat Kohli's slashing four off Oshane Thomas? MS Dhoni's 89-metre maximum? The #TeamIndia wicket-keeper's incredible diving catch? Which gets your vote for the @Nissan Play of the Day? Have your say here: https://t.co/7SsrSjNv2c pic.twitter.com/pvvG2z6w3b
— ICC (@ICC) June 27, 2019
इसके बाद कराची के रहने वाले इस फैन के हैंडल पर ही पाकिस्तानी और भारतीय फैंस ने जवाब दे दिया कि धोनी का कैच सरफराज़ से कहीं बेहतर था. इस ट्वीट पर 650 से अधिक रीट्वीट आए और 300 से अधिक लाइक. यानि सभी ने माना कि धोनी का कैच लाजवाब था.
कुछ लोगों ने तो इस ट्वीट के जवाब में कमेंट करके भी सरफराज़ को ट्रोल कर दिया.
देखें ये ट्वीट और इसके जवाब:
Who did it better ? Like for Sarfaraz Retweet for Dhoni #INDvsWI pic.twitter.com/ZFWdxF1pod
— Aleem Muhammad (@idcaleem1) June 27, 2019
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)