भारतीय क्रिकेट टीम के 'गब्बर' कहे जाने वाले ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन विश्व कप से बाहर हो चुके हैं. धवन टूर्नामेंट में सिर्फ दो मैच ही खेल पाए जिसमें उन्होंने एक शतक के साथ कुल 125 रन बनाए.


हालांकि धवन विश्व कप में अब भारतीय टीम के साथ नहीं है लेकिन इसके बावजूद इसके वह टीम की हर जीत का जश्न मनाते हैं.  धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतकीय पारी खेलते हुए चोटिल हो गए थे जिसके बाद उनके अंगुठे फ्रैक्चर पाया गया.


चोटिल होकर टीम से बाहर के बावजूद धवन भारतीय टीम को हर मैच में चीयर करते हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया. धवन ने टीम को चीयर करते हुए सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर पोस्ट की है. इस तस्वीर में धवन के हाथ में हाथ प्लास्टर चढा हुआ है.


 


वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मुकाबले में भारत ने 125 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम का टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय हो गया है.


आपको बता दें कि भारतीय टीम मौजूदा विश्व कप में अबतक कुल 6 मैच खेल चुकी है जिसमें उसके कुल 11 अंक है. इन छह मैचों में से भारत को पांच में जीत मिली है जबकि एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था.


टूर्नामेंट में भारतीय टीम के तीन मैच बचे हुए हैं. भारतीय टीम का सामना अब इंग्लैंड, श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर उतरेगी.