इंग्लैंड में खेले जा रहे विश्व कप के मैचों पर बारिश कहर बनकर टूटा है. टूर्नामेंट में अबतक चार मैच बारिश की भेंट चढ चुका है. इस बारिश का डर ना सिर्फ विश्व कप में हिस्सा ले रही टीमों को है बल्की पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी इससे भयभीत हैं. इसका अंदाजा उनके एक ट्वीट से लगाया जा सकता है, जिसके साथ उन्होंने एक रोचक फोटो शेयर किया है.


अख्तर ने भारत और पाकिस्तान के बीच 16 जून को होने वाले मुकाबले से पहले जो फोटो ट्वीट किया है, उसमें भारतीय कप्तान विराट कोहली और उनके पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद टॉस के बाद तैरते हुए पवेलियन लौट रहे हैं और बाकी के एक्सपर्ट्स नाव में सवार हैं.


 


हाल ही में संन्यास लेने वाले भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह ने इस फोटो को रीट्वीट किया है. भारत और पाकिस्तान का मैच मैनचेस्टर के ओल्ड टाफर्ड मैदान पर खेला जाना है और इस मैच के भी बारिश में धुलने की आशंका है.


इस विश्व कप में अब तक कुल चार मैच बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं और यह एक रिकॉर्ड है. इसमें पाकिस्तान और भारत के एक-एक मैच शामिल हैं.


रविवार को भारत और पाकिस्तान की टीमें सातवीं बार विश्व कप में आमने-सामने होंगी. अब तक भारत हर बार जीता है.