आज इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच ट्रेंट ब्रिज में मुकाबला खेला जाना है. लेकिन इससे ठीक पहले दोनों टीमों के पूर्व खिलाड़ी ट्विटर पर एक दूसरे से भिड़ गए हैं. पाकिस्तान के पेसर शोएब अख्तर ने ट्विटर पर एक अपनी टीम को प्रभावित करने के लिए एक मैसेज डाला. जहां वेस्टइंडीज के हार के बाद टीम को कैसे वापसी करनी चाहिए इसके बारे में बताया गया है. इससे पहले के मुकाबले की अगर बात करें तो इंग्लैंड को जहां अपने पहले मैच में ही बड़ी जीत मिली थी तो वहीं पाकिस्तान को वेस्टइंडीज के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. आज इंग्लैंड और पाकिस्तान अपना दूसरा मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरेंगी.




शोएब अख्तर ने लिखा था, ' खून, पसीना, आक्रमण, तेज धड़कन, बदमाशी. ये सारी चीजें अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए चाहिए होता है. आपके सीने पर लगा स्टार आपका गौरव है. तगड़ा खेलो. जाओ उनसे लड़ जाओ.'' इस दौरान अख्तर ने जो फोटो लगाई थी उसमें केविन पीटरसन मौजूद थे.


बता दें कि ये तस्वीर 2005 फैसलाबाद टेस्ट की है जब अख्तर ने पीटरसन को उनके शतक के बाद पवेलियन भेज दिया था. पाकिस्तान ये टेस्ट 2-0 से जीत गया था.




इसके बाद अख्तर को जवाब देते हुए केविन पीटरसन ने लिखा कि, '' इस ट्वीट पर आपसे बहस नहीं कर सकता है. आप उस समय जश्न मना रहे हैं जब मैंने आपको 100 रन मारे थे.... लजवाब जुनून.''




इसके बाद अख्तर ने रिप्लाई किया कि...अच्छा हुआ आपको याद आ गया लेकिन उस दौरान मेरे जरिए किया गया मुर्गा डांस मैं कभी नहीं भूल सकता. बता दें कि इसके बाद अख्तर ने उस वीडियो को भी पोस्ट किया जिसमें उन्होंने केविन को आउट किया था.