World Cup 2019 India vs Australia: शोएब अख्तर की नज़र में ये टीम जीतेगी आज का मैच
World Cup 2019: पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने भी भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच को लेकर अपना प्रेडिक्शन किया है.
लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले अहम मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी है. इस अहम मुकाबले पर सभी की नज़रें हैं, ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने भी इस मैच को लेकर अपना प्रेडिक्शन किया है.
शोएब ने कहा है कि भारतीय टीम इस मैच को जीतेगी, साथ ही उन्होंने इस मैच में भुवनेश्वर को बाहर कर शमी को खिलाने की हिमायत की है, हालांकि विराट कोहली ने उनकी इस मांग को नहीं माना है और टीम इंडिया आज सेम प्लेइंग इलेवन के साथ ही खेलने उतरी है.
इसके अलावा शोएब ने कहा है कि इस अहम मुकाबले में भारतीय टीम के टॉप बल्लेबाज़ों की जिम्मेदारी बहुत अहम रहेगी. आपको बता दें कि भारत के पास टॉप 4 बल्लेबाज़ों के रूप में रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली और केएल राहुल हैं.
इतना ही नहीं इसके अलावा उन्होंने कहा कि भारत के लिए इस मैच में की प्लेयर कोई बल्लेबाज़ नहीं बल्कि तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह होंगे. इसके साथ ही उन्होंने चहल और कुलदीप की भी तारीफ की है और कहा है कि ये दोनों क्वालिटी स्पिनर्स हैं इसलिए भारत के चांस इस मैच में ज्यादा हैं. उन्होंने कहा कि तेज गेंदबाजी में तो दोनों टीमों के बीच बराबरी का मुकाबला है लेकिन स्पिन भारत की मजबूती है.
इसके अलावा शोएब ने एक और बात की और कहा कि ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा और ग्लेन मैक्सवेल इस समय डरे हुए हैं. अख्तर बोले, ''मुझे लगता है कि भारतीय बल्लेबाज इस मैच को लेकर अच्छी तरह से तैयार हैं. इतना ही नहीं उनके गेंदबाज भी बहुत ही शानदार है क्योंकि वहां पर फिंच खतरनाक हैं. लेकिन उनके बल्लेबाज़ ख्वाजा और मैक्सवेल डरे हुए हैं. भारत की गेंदबाजी इनको एक्सपोज कर सकती है.''