आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2019 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार के साथ ही विश्वकप खिताब का एक और सपना टूट गया है. भारतीय टीम बीते दिन न्यूज़ीलैंड के हाथों हार के साथ ही 2019 में खिताब से दौड़ से बाहर हो गई. टीम इंडिया की इस हार के बाद देशभर में ऐसी बातें भी हैं कि एमएस धोनी की वजह से ही टीम इंडिया को हार देखनी पड़ी.
इन सभी बातों के बाद अब पाकिस्तान के दिग्गज और बेबाक राय रखने वाले क्रिकेटर शोएब अख्तर ने एबीपी न्यूज़/वाह क्रिकेट से खास बातचीत में कहा है कि धोनी को लेकर हो रही आलोचना गलत है. जबकि माही के संन्यास पर अख्तर बोले कि ये फैसला उन्हें कब करना है ये उनसे बेहतर कोई और नहीं जानता.
अख्तर ने कहा, ''धोनी को खुद इस बारे में पता है कि उन्हें कब रिटायरमेंट लेना है, उसकी फैमिली को ये बात पता है. खासकर उन्हें अपनी बॉडी का पता है. हालांकि उनकी बॉडी स्टिफ नज़र आ रही थी ये सही है. धोनी पिछले लगातार तीन साल से विकेटकीपिंग कर रहे हैं, लगातार खेल रहे हैं, ये बात सच है वो एक बड़े खिलाड़ी हैं. लेकिन अब वो टाइम आ गया है कि सवाल उठने खड़े हो गए हैं, लेकिन धोनी संन्यास लेंगे या नहीं इसका फैसला खुद धोनी लेंगे और वो इसे बेहतर तरीके से जानते हैं.''
हालांकि इसके साथ ही अख्तर ने कहा, ''धोनी एक बड़े खिलाड़ी हैं, वो एक अच्छे इंसान हैं. उन्हें इंडिया ने खूब दिया और खुद उन्होंने भी देश को बहुत कुछ दिया. ये क्रेडिट उनसे कोई नहीं ले सकता. लेकिन एक वक्त आता है जब हर इंसान पर सवाल उठता है और उससे बचने के लिए हर किसी को सोचना पड़ता है. लेकिन अब वक्त आ गया है फैसला लेने का. जो कि धोनी खुल लेंगे.''
इसके साथ ही अख्तर ने ये कहा कि धोनी टी20 के अब भी बेहतरीन क्रिकेटर हैं और उन्हें टी20 अभी खेलते रहना चाहिए.
World Cup 2019: एमएस धोनी के संन्यास पर शोएब अख्तर बोले, 'इसका फैसला खुद धोनी करेंगे'
ABP News Bureau
Updated at:
11 Jul 2019 08:39 PM (IST)
World Cup 2019: एमएस धोनी के संन्यास पर अख्तर बोले कि ये फैसला उन्हें कब करना है ये उनसे बेहतर कोई और नहीं जानता.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -