आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2019 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार के साथ ही विश्वकप खिताब का एक और सपना टूट गया है. इस हार के बाद देशभर में टीम के युवा बल्लेबाज़ रिषभ पंत की आलोचना हो रही है. इस बीच पाकिस्तानी दिग्गज शोएब अख्तर ने कहा है कि रिषभ पंत का भारतीय टीम में फ्यूचर ब्राइट है.


खराब शॉट खेलकर आउट हुए रिषभ पंत की आलोचना के बाद दिग्गज शोएब अख्तर ने कहा, ''टीम इंडिया में युवा बल्लेबाज़ रिषभ पंत का फ्यूचर ब्राइट है और वो आगे चलकर अच्छा करेगा.''


उन्होंने रिषभ पंत जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका देने पर कहा, ''विराट की नियत बिल्कुल साफ है वो टीम के लिए खिलाड़ी तैयार करना चाहते थे. उन्होंने कई युवा खिलाड़ियों को विश्वकप में मौका भी दिया. लेकिन अब टीम इंडिया को आगे के लिए विराट जैसे 5 खिलाड़ियों की ज़रूरत थी. इस प्लान में धोनी फिट होते हैं या नहीं इसका फैसला बीसीसीआई को लेना है.''


हालांकि इसके अलावा उन्होंने विराट कोहली का भी बचान किया और कहा, ''विराट कोहली बुज़दिलो में से नहीं है. मैच में हारने के बाद उन्होंने सारा इलज़ाम खुद पर ले लिया. विराट ने ये जिगरा दिखाया और वो अकेले हार की जिम्मेदारी लेते हुए सबसे आगे खड़े रहे.''


साथ ही उन्होंने कहा, ''विराट को हटाने की मांग करना नाजायज़ है, मैंने धोनी और विराट को 5 साल मैच जीतते देखा है. एक बार और भारत का ये हक था कि उन्हें ये मैच जीतना चाहिए थे.''


आपको बता दें कि भारतीय टीम पहली बार विराट कोहली की कप्तानी में विश्वकप खेलने गई है. इस मौके पर भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंचकर बाहर हो गई.