दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने शनिवार को ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में खेले जा रहे आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने आखिरी लीग मैच में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. आस्ट्रेलिया पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है, लेकिन लीग दौर का अंत पहले स्थान के साथ करने के लिए उसे इस मैच में हर हाल में जीत चाहिए.

दक्षिण अफ्रीका एक बार फिर विश्व कप में विफल रही है. वह चाहेगी की उसके विश्व कप अभियान का विजयी अंत हो.

दक्षिण अफ्रीका ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है. घुटने की चोट के कारण हाशिम अमला के स्थान पर तबरेज शम्सी को टीम में जगह मिली है. आस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.

आज के इस मुकाबले में अगर दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया को हराता है और दूसरे मैच में टीम इंडिया, श्रीलंका पर जीत हासिल करती है तो फिर भारत पहले स्थान के साथ टूर्नामेंट का अंत करेगी.

टीमें:

दक्षिण अफ्रीका: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), तबरेज शम्सी, एडिन मार्कराम, रासी वैन डेर डुसैन, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, कागिसो रबाडा, ड्वयान प्रीटोरियस, इमरान ताहिर, आंदिले फेहुलक्वायो, क्रिस मौरिस.

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जेसन बेहरनडार्फ, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और नाथन लॉयन.