टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज़ और शानदार फील्डर मोहम्मद कैफ ने कहा है कि कुछ महीने पहले तक शमी वनडे टीम के लिए विचार किए जाने के करीब भी नहीं थे, लेकिन अब अपने शानदार प्रदर्शन के बल पर वो अपना दूसरा वर्ल्ड कप खेलने वाले हैं. आज ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंग्लैंड और वेल्स में अगले महीने से होने वाले वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के 15 खिलाड़ियों का एलान किया है.

पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने व्यक्तिगत समस्याओं से जूझने के बाद शमी की वापसी पर कहा, ‘‘छह महीने पहले, मोहम्मद शमी सीमित ओवरों की क्रिकेट के लिए विचार किए जाने के करीब भी नहीं थे, लेकिन कुछ शानदार प्रदर्शन ने सुनिश्चित किया कि वह अपना दूसरा विश्व कप खेलें. उन्होंने और जडेजा ने फिर से शानदार वापसी की.’’

आपको बता दें कि 28 साल के मोहम्मद शमी उन तीन तेज़ गेंदबाज़ों में शामिल हैं, जो 2019 का वर्ल्ड कप खेलेंगे. शमी ने अपने वनडे करियर में अब तक 63 मुकाबले खेले हैं, जिनमें 26.11 की औसत से 113 विकेट चटकए हैं. उनकी इकोनोमी भी उनके हक में है. उन्होंने प्रति ओवर 5.48 रन दिए हैं.

ये हो वो 15 खिलाड़ी जो जाएंगे इंग्लैंड
रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली(कप्तान), केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी(विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, रविन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, युजवेन्द्र चहल, जसप्रीत बुमराह.