(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
वर्ल्ड कप 2019: ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद श्रीलंका ने प्रेस कॉन्फ्रेंस से किया इंकार, बताई ये वजह
आईसीसी के एक प्रवक्ता ने बताया कि श्रीलंका ने हमें कहा कि वो प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग नहीं लेना चाहते. आईसीसी इस मामले में उनसे बात करेगी. वहीं श्रीलंका पर आईसीसी के नियम के अनुसार कारवाई भी हो सकती है.
शनिवार को ओवल के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच मैच खेला गया जहां श्रीलंका को 87 रनों से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि हार के बाद श्रीलंका मैनेजमेंट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग नहीं लिया. आईसीसी के नियम के अनुसार मैच खत्म होने के बाद टीम के किसी खिलाड़ी या स्टाफ को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जाने के नियम है. लेकिन श्रीलंका की तरफ से मीडिया से बात करने कोई भी नहीं गया.
आईसीसी के एक प्रवक्ता ने बताया कि श्रीलंका ने हमें कहा कि वो प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग नहीं लेना चाहते. आईसीसी इस मामले में उनसे बात करेगी. वहीं श्रीलंका पर आईसीसी के नियम के अनुसार कारवाई भी हो सकती है.
इससे पहले श्रीलंका की टीम ने आईसीसी को एक खत लिखा था जिसमें टीम के साथ कैसा व्यवहार किया जा रहा है इसपर बात कही गई थी. इसमें कहा गया था कि, ''शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाले मैच के लिए जिस पिच को तैयार किया गया है वो पूरी तरह से हरी हरी है. आईसीसी अगर एक टीम के लिए अलग पिच बनाती है और दूसरी के लिए अलग तो ये ठीक नहीं है. वहीं इस खत में टीम के बस को लेकर भी शिकायत की गई थी. जहां ये कहा गया था कि एक तरफ जहां पाकिस्तान को बड़ी बस दी गई तो वहीं श्रीलंकन टीम को ऐसी बस दी गई जिसमें ज्यादा बैठने की भी जगह नहीं थी.''
वहीं कार्डिफ में भी प्रैक्टिस का आयोजन सही तरीके से नहीं किया गया. टीम को तीन की बजाय सिर्फ दो ही नेट दिए गए. जबकि तेज गेंदबाजों को स्विमिंग पूल की जरूरत पड़ती है जिससे वो अपने मसल्स को रिलैक्स कर सकें. लेकिन जिस होटल में टीम थी वहां स्विमिंग पूल ही नहीं था.