आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2019 का कल सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाना है, यानि भारत और पाकिस्तान के बीच कल ओल्ड ट्रेफर्ड, मैनचेस्टर में एक ऐसी टक्कर होगी जिसपर करोड़ों लोगों की निगाहें हैं.


इस मैच को इस विश्वकप का सबसे बड़ा मुकाबला भी बताया जा रहा है. लेकिन टीम इंडिया के दिग्गज और लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने कहा है कि भारतीय टीम पाकिस्तान के मुकाबले में हर क्षेत्र में इक्कीस है. साथ ही अगर पाकिस्तान को भारत को हराना है तो उसे बहुत-बहुत बढ़िया खेल खेलना होगा.


इंडिया टुडे से बात करते हुए गावस्कर ने कहा, ''पाकिस्तान को बहुत-बहुत बढ़िया खेल खेलना होगा तब ही जाकर वो भारत को हरा सकते हैं.''


इसके साथ ही गावस्कर ने एमएस धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा का ज़िक्र लाकर कहा कि ''इन खिलाड़ियों के पास भरपूर अनुभव है जो कि किसी भी परिस्थिति में मैच का रुख पलट सकते हैं. ऐसे खिलाड़ी पाकिस्तान के खेमे में नज़र नहीं आते.''


वहीं फील्डिंग के क्षेत्र में भी उन्होंने ये इशारा दिया कि भारत, पाकिस्तान पर भारी है. गावस्कर ने कहा कि ''भारत-पाकिस्तान की फील्डिंग में ज़मीन आसमान का फर्क है, उनके पास सिर्फ 2-3 ऐसे खिलाड़ी हैं जो अच्छे फील्डर हैं. वहीं बाकि खिलाड़ी तो ये भी चाहते हैं कि गेंद उनके पास ही ना आएं.''


पाकिस्तानी कप्तान सरफराज़ अहमद के हाल के बयान कि भारत को अच्छी पिचें मिल रही है जबकि पाकिस्तान के लिए हालात मुश्किल हैं. इस पर भी गावस्कर ने अपनी बात रखी और बोले, ''कोई अगर बहाना बनाना चाहता है तो फिर कुछ भी बना सकता है. शायद वो अपनी टीम का हौंसला बढ़ाना चाह रहे हैं कि आपके पास काबीलियत है और अच्छा कर सकते हैं. लेकिन ऐसा कुछ नहीं है.''


हालांकि इसके साथ ही गावस्कर ने ये भी कहा कि वैसे तो भारत का पलड़ा भारी है लेकिन मैच के दिन कुछ भी हो सकता है.