वर्ल्ड कप 2019 में भारत का सफर अभी तक काफी बेहतरीन रहा है लेकिन कल धवन के वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद टीम इंडिया को झटका लगा ही था. तो वहीं अब टीम के ऑल राउंडर विजय शंकर के पांव में भी चोट लगी है. इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के पांव में खिंचाव आ गया था जिससे उन्हें बीच में ही मैदान छोड़कर जाना पड़ा. लेकिन अब ऐसा लग रहा है जैसे एक और भारतीय खिलाड़ी चोट का शिकार हो गया है.
दरअसल शंकर नेट्स में बैटिंग की प्रैक्टिस कर रहे थे तभी बुमराह की एक यॉर्कर उनके पांव के अगले हिस्से में जाकर लगी. इसके बाद उन्हें काफी दर्द हुआ और वो वापस चले गए. हालांकि पीटीआई को एक सूत्र ने बताया कि चिंता की कोई बात नहीं है. हां विजय शंकर को चोट जरूर लगी है लेकिन इसमें कोई डरने वाली बात नहीं है.
भुवनेश्वर कुमार की अगर चोट की बात करें तो 8 दिनों तक नहीं खेल सकते तो वहीं उनकी जगह मोहम्मद शमी अब गेंदबाजी की कमान संभालेंगे. शंकर की चोट इसलिए डराने वाली है क्योंकि पिछले मैच में इस खिलाड़ी ने ऑल राउंड प्रदर्शन किया था.
बता दें कि भुवनेश्वर ने अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है तो वहीं विजय शंकर ने आज प्रैक्टिस नहीं किया और ऐसा लग रहा है जैसे वो अफगानिस्तान के खिलाफ न खेल पाएं.