बीते दिन 29 मई को क्रिकेट विश्व कप 2019 के उद्धाटन समारोह के साथ क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ के 12वें सीज़न का आगाज़ हो गया है. आज से कुल 10 टीमें इंग्लैंड और वेल्स के 11 मैदानों पर 48 मुकाबलों में भिड़ंगी.


आज इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमों के बीच क्रिकेट विश्व कप 2019 का पहला मुकाबला खेला जाएगा. इस बार सभी 10 टीमें विश्वकप की बाकी 9 टीमों से 9 मुकाबले खेलेंगी. जिसमें से सबसे ऊपर रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी. जहां पर जीतने वाली टीमें फाइनल में पहुंचेगी.


लेकिन इतने लंबे चलने वाले इस विशाल टूर्नामेंट की प्राइज़ मनी और विनिंग ट्रॉफी को लेकर सभी फैंस बेकरार रहते हैं. आइये आपको बताते हैं कि इस टूर्नामेंट में कितनी प्राइज़ मनी मिलती है और ट्रॉफी की क्या है खासियत.


टूर्नामेंट प्राइज़ मनी: आईसीसी क्रिकेट विश्वकप में कुल प्राइज़ मनी 70 करोड़ होती है.


जीतने वाली टीम: विजेता टीम को इसमें से 28 करोड़ की मोटी रकम पुरस्कार में दी जाती है.


रनरअप टीम: वहीं खिताब के सबसे करीब पहुंचने वाली टीम को पुरस्कार के रूप में 14 करोड़ रुपये दिए जाते हैं.


सेमीफाइनलिस्ट: टूर्नामेंट के टॉप चार में रहने वाली टीमों को लगभग 5.5 करोड़ रुपये की राशि दी जाती है.


विश्व कप की चमचमाती ट्रॉफी: विश्व विजेता टीम को दी जाने वाली ट्रॉफी सोने और चांदी से मिलकर बनी होती है, जिसमें एक ग्लोब होता है जो सोने से बना होता है. ट्रॉफी के बीचों बीच बना गोल्डन ग्लोब तीन तीन स्तंभों के बीच में होता है. जिसके सहारे तीन स्टम्प जैस स्तंभ भी होते हैं.


इस ट्रॉफी का वजन करीब 11 किलो होता है. जिसे 1999 विश्वकप से पहले इंग्लैंड की ही एक कंपनी ने डिज़ाइन किया था.


आईसीसी के क्रिकेट के विश्वकप का 12वां आयोजन इंग्लैंड और वेल्स में हो रहा है. जहां पर विश्व क्रिकेट की सर्वोच्च 10 टीमें इस टूर्नामेंट का हिस्सा हैं. सभी टीमें लगभग डेढ़ महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में हर टीम के खिलाफ मुकाबले खेलेगी और अंत में पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली चार टीमों के बीच सेमीफाइनल खेला जाएगा. जिसके बाद फाइनल से विश्वकप क्रिकेट को एक नया चैम्पियन मिलेगा.


भारतीय टीम इस विश्वकप का अपना आगाज़ 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच से करेगी.


इस विश्वकप में इंग्लैंड, भारत और ऑस्ट्रेलिया को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, जबकि अब भी कई ऐसी टीमें हैं जो विश्वकप का रुख पलट सकती हैं. जिनमें न्यूज़ीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज़ अहम हैं.


इस बार विश्वकप में पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश भी किसी से कम नहीं हैं.