वेस्टइंडीज को दो बार वर्ल्ड कप का खिताब जीताने वाले पूर्व कप्तान क्लाइव लॉयड इस बार निराश जरूर होंगे क्योंकि वेस्टइंडीड इस वर्ल्ड कप में उतना बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर पाई. क्लाइव ने कहा कि इस वर्ल्ड कप में अगर जो दो टीमें जीत की सबसे बड़ी हकदार है वो ऑस्ट्रेलिया और भारत है. इस वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 14 जुलाई को खेला जाएगा. उन्होंने विराट कोहली की टीम को लेकर ये भी कहा कि ये ऐसी टीम है जिसे हराना काफी मुश्किल है. ऑस्ट्रेलिया फिलहाल 14 प्वाइंट्स के साथ टॉप पर है.
भारतीय टीम की अगर बात करें तो टीम इस वर्ल्ड कप की ऐसी टीम है जो अभी तक अपना एक भी मुकाबला नहीं हारी है. गुरूवार को टीम ने वेस्टइंडीज को 125 रनों से हराया. तो वहीं आज टीम का मुकाबला इंग्लैंड से हो रहा है. टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए सिर्फ 1 प्वाइंट की जरूरत है.
क्लाइव लॉयड ने भारत की बॉलिंग अटैक को लेकर कहा कि मोहम्मद शमी और स्पिनर्स टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. इन खिलाड़ियों की मुझे सबसे अच्छी बात ये लगी कि ये सभी विकेट लेने के लिए खेलते हैं. उन्होंने आगे कहा कि इस पूरे वर्ल्ड कप में या तो भारत या ऑस्ट्रेलियाई फाइनल मुकाबाल जीतेगी. जो भी टीम ये ट्रॉफी जीतना चाहती है उसे भारत को फाइनल में हराना होगा.