क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट और 'महाकुंभ' आईसीसी क्रिकेट विश्वकप का आगाज़ हो गया है, आज से कुल 10 टीमें इंग्लैंड और वेल्स के 11 मैदानों पर 48 मुकाबलों में भिड़ंगी. जिसके बाद क्रिकेट जगत को अपना 12वां विश्व विजेता मिल जाएगा.


आईसीसी के क्रिकेट के विश्वकप का 12वां आयोजन इंग्लैंड और वेल्स में हो रहा है. जहां पर विश्व क्रिकेट की सर्वोच्च 10 टीमें इस टूर्नामेंट का हिस्सा हैं. सभी टीमें लगभग डेढ़ महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में हर टीम के खिलाफ मुकाबले खेलेगी और अंत में पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली चार टीमों के बीच सेमीफाइनल खेला जाएगा. जिसके बाद फाइनल से विश्वकप क्रिकेट को एक नया चैम्पियन मिलेगा.


विश्वकप 2019 की पहली टक्कर इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच:
आईसीसी क्रिकेट विश्वकप की पहली टक्कर आज मेज़बान इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगी. जहां इंग्लैंड मौजूदा समय में विश्व क्रिकेट की नंबर एक टी है, वहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम आईसीसी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर मौजूद है. दोनों टीम के बीच आज का पहला मुकाबला केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें पहला विश्वकप खिताब अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी.


5 जून को शुरु होगा भारत का सफर:
भारतीय क्रिकेट टीम को विश्वकप 2019 में जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, भारतीय टीम इस समय बेहतरीन फॉर्म में है. साथ ही वो आईसीसी की मौजूदा रैंकिंग में दूसरे पायदान की टीम भी है.


टीम इंडिया विश्वकप में अपने सफर का आगाज़ 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगी.


ये हैं क्रिकेट विश्वकप से जुड़ी खास बातें:


# क्रिकेट इतिहास का ये 12वां वनडे विश्व कप है, क्रिकेट के पहले विश्व कप का आयोजन साल 1975 में हुआ था. जिसके बाद से सबसे अधिक पांच बार इसे ऑस्ट्रेलिया ने, दो बार वेस्टइंडीज़ और भारत ने जीता है. जबकि एक-एक बार इस खिताब पर पाकिस्तान और श्रीलंका ने अपना कब्ज़ा जमाया है.


# 1975 और उसके बाद 1979 में हुए दोनों विश्वकप खिताब को वेस्टइंडीज़ ने जीता था.


# भारत ने साल 1983 में कपिल देव की, जबकि 2011 में एमएस धोनी के नेतृत्व में इस खिताब पर अपना कब्ज़ा जमाया है.


# ऑस्ट्रेलिया ने इस खिताब पर 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 में कब्ज़ा जमाया है, देखा जाए तो विश्वकप पर ऑस्ट्रेलिया का एकछत्र राज़ रहा है.


# इस बार के विश्वकप में सही फैसले करने का जिम्मा 16 अंपायरों और 06 मैच रेफरियों को दिया गया है.


# इस बार के विश्वकप में गई टीमों में इंग्लैंड नंबर एक टीम है, जबकि विराट नंबर एक बल्लेबाज़, जसप्रीत बुमराह नंबर एक गेंदबाज़ हैं. वहीं नंबर वन ऑल-राउंडर के क्राउन के साथ शाकिब उल हसन पहुंचे हैं.