न्यूजीलैंड के विकेटकीपर टॉम लाथम अंगुली में चोट के कारण विश्व कप की तैयारियों के लिये टीम के प्रैक्टिस मैचों में नहीं खेल पायेंगे. कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि लाथम की जगह टॉम ब्लंडेल खेलेंगे.
विलियमसन ने ‘कैप्टन्स डे’ कांफ्रेंस में पुष्टि की, ‘‘टॉम लाथम पहले दो प्रैक्टिस मैचों के लिये उपलब्ध नहीं होंगे. ’’
न्यूजीलैंड को प्रैक्टिस मैचों में शनिवार को पहले भारत से भिड़ना है और फिर उसका सामना 28 मई को वेस्टइंडीज से होगा. 27 साल के लाथम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी प्रैक्टिस मैच के दौरान अंगुली में चोट लगी थी जिसके बाद टीम विश्व कप के लिये ब्रिटेन रवाना हुई थी.
कप्तान ने कहा, ‘‘हम उम्मीद कर कि वह तेजी से चोट से उबर जाये. ’’
हालांकि एक जून को श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड के शुरूआती मैच में उनकी उपलब्धता के बारे में अभी कुछ भी चीज स्पष्ट नहीं है.