इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मोर्गन ने अफगानिस्तान के खिलाफ ऐसी पारी खेली जिसमें वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा यानी की 17 छक्के शामिल थे. उन्होंने मात्र 71 गेंदों में 148 रनों की पारी खेली. मोर्गन ने अपने नाम वनडे में सबसे तेज चौथे शतक का भी रिकॉर्ड बनाया. इंग्लैंड और अफगानिस्तान के मैच में कुल 33 छक्के लगे थे लेकिन कोई भी सबसे लंबा छक्के मारने के रिकॉर्ड को तोड़ नहीं पाया जो वेस्टइंडीज के तीन बल्लेबाजों के नाम है. तो चलिए जानते हैं कि वो तीन कौन से बल्लेबाज हैं.


आंद्रे रसेल


वेस्टइंडीज 198 पर 5 थी जब रसेल बैटिंग के लिए आए. एडम जाम्पा ने उन्हें सीधे बल्ले के नीचे गेंद दी और फिर रसेल ने 103 मीटर का ऐसा बड़ा छक्का मारा. जमैकन ने इस छक्के की मदद से वनडे में अपने 1000 रन भी पूरे किए.


शिमरोन हेटमेयर


अपने टीम को खिलाड़ी को देखते हुए शिमरोन हेटमेयर ने भी बांग्लादेश के खिलाफ ऐसा कारनामा किया. हेटमेयर ने 26 गेंदों में 50 रन पूरे किए. लेकिन इस बीच उन्होंने 104 मीटर का छक्का भी मारा. उन्होंने ये छक्का होसैन की गेंद पर मारा.


जेसन होल्डर


सिर्फ 6 ओवर के गैप के भीतर ही टूर्नामेंट का एक और छक्का लग गया. ये छक्का 16 रन पर बैटिंग कर रहे जेसन होल्डर ने बांग्लादेश के खिलाफ लगाया. उन्होंने मशरफे मुर्तजा की गेंद पर 105 मीटर का छक्का लगाया था.