विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के इनफॉर्म खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा विश्व कप से बाहर हो गए हैं. ख्वाजा के अलावा ऑलराउंडर मार्कस स्टोयनिस भी चोटिल हैं. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल में उनका खेलना तय नहीं माना जा रहा है.
इस बीच इन दोनों खिलाड़ियों के कवर के रूप में मैथ्यू वेड और मिचेल मार्श को टीम से जोड़ लिया गया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने कहा है ख्वाजा विश्व कप से बाहर हो गए हैं और उनके कवर के तौर पर टीम में मैथ्यू वेड को शामिल किया गया है.
दरअसल शनिवार को ओल्ड ट्रैफर्ड में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टीम को 10 रन की हार के दौरान उस्मान ख्वाजा के बायें पैर की मांसपेशियों में चोट लग गई थी. वहीं स्टोइनिस की मांसपेशियों में भी खिंचाव है और इसके कारण वह पहले ही दो लीग मैचों से बाहर रह चुके हैं.
मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को गुरुवार को एजबस्टन में सेमीफाइनल में मेजबान इंग्लैंड से भिड़ना है और ऐसे में वेड और मार्श को टीम में शामिल किया गया है.
मार्श को दूसरी बार स्टोइनिस के कवर के तौर पर टीम से जोड़ा गया है. स्टोइनिस पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की जीत के दौरान नहीं खेल पाए थे और फिर बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के लिए उन्होंने टीम में वापसी की थी.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने स्वीकार किया था कि ख्वाजा की बाकी टूर्नामेंट के लिए समय पर उबरने की संभावना कम है.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बयान में कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया ए की टीम दो खिलाड़ियों के बिना ससेक्स के साथ होने वाले चार दिवसीय मैच के लिए अरूणडेल पहुंची है क्योंकि विकेटकीपर मैथ्यू वेड और मिचेल मार्श को ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप टीम में कवर के तौर पर बुलाया गया है.’’
बयान में कहा गया, ‘‘ये आज सुबह ब्राइटन से बर्मिंघम के लिए रवाना हो गए जहां ऑस्ट्रेलिया को गुरुवार को टूर्नामेंट के मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल खेलना है.’’