इंग्लैंड में 30 मई से शुरू हो रहे विश्व कप से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अच्छी खबर आई है. नेट प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हुए ऑलराउंडर विजय शंकर की चोट पर बीसीसीआई ने अपडेट दिया.
बीसीसीआई ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि शंकर की चोट गंभीर नहीं है और ना ही उन्हें किसी तरह की कोई फ्रैक्चर हुआ. हालांकि भारतीय टीम की मेडिकल टीम शंकर की चोट पर नजर बनाए हुए है.
भारतीय टीम मैनेजमेंट विश्व कप के दौरान खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर किसी भी तरह का कोई समझौता नहीं करना चाहते हैं. ऐसे में शंकर की चोट पर मेडिकल टीम और फिजियो बारीकी से नजर बनाए हुए हैं.
हालांकि अब यह उम्मीद जताई जा रही है शंकर दूसरे प्रैक्टिस मैच में भारतीय टीम के मैदान पर उतरे.
आपको बता दें कि शंकर को प्रैक्टिस के दौरान दाहिने कंधे में चोट लगी और वह तुरंत मैदान छोड़कर बाहर चले गए थे. वह बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे थे तभी भारतीय टीम को प्रैक्टिस कराने के लिए इंग्लैंड गए बाएं हाथ तेज गेंदबाज खलील अहमद की बाउंसर पर पुल करने गए और गेंद उनके हाथ में जा लगी थी.