RECORD World Cup 2019: सचिन और लारा का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ेंगे विराट कोहली
World Cup 2019: अगर विराट कोहली अफगानिस्तान को खेले जाने वाले मुकाबले में शतक बना देते हैं तो फिर वो एक ऐसा रिकार्ड बना देंगे जहां तक पहुंचना बेहद मुश्किल हैं.
![RECORD World Cup 2019: सचिन और लारा का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ेंगे विराट कोहली world cup 2019 virat kohli can break sachin and laras big record against afghanistan RECORD World Cup 2019: सचिन और लारा का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ेंगे विराट कोहली](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2019/06/8b693821dbbe35150422118b076f7cda.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आईसीसी क्रिकेट विश्वकप में भले ही मौजूदा पॉइंट्स टेबल के हिसाब से ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले पायदान पर हो, लेकिन टीम इंडिया ने अब तक जैसा खेल दिखाया है उससे यही लगता है कि वो जल्द ही पहले पायदान पर पहुंच सकती है.
जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम छह में से पांच मुकाबले जीतकर पहले स्थान पर है, वहीं भारत ने अब तक सिर्फ 4 मैच खेले हैं और उसमें वो 3 जीत के साथ 7 पॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर है.
लेकिन इसके पीछे भारतीय बल्लेबाज़ों का अहम योगदान है, जबकि बेहद खास योगदान है टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का भी. विराट कोहली इस समय विश्वकप में 177 रन बनाकर खेल रहे हैं. साथ ही अगर वो अफगानिस्तान को खेले जाने वाले मुकाबले में शतक बना देते हैं तो फिर वो एक ऐसा रिकार्ड बना देंगे जहां तक पहुंचना बेहद मुश्किल हैं.
सचिन और लारा को छोड़ेंगे पीछे: कप्तान कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 20,000 रन तक पहुंचने से केवल 104 रन दूर हैं. अगर वो अफगानों के खिलाफ ये करने में कामयाब होते हैं तो वो इस लैंडमार्क तक पहुंचने वाले 12वें बल्लेबाज और तीसरे भारतीय होंगे.
भारत के लिए अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर (34,357 रन) और राहुल द्रविड़ (24,208 रन) इससे पहले ये कारनामा कर चुके हैं.
लेकिन बड़ी बात ये है कि 20,000 के माइल स्टोन तक पहुंचने के मामले में विराट सचिन से भी तेज़ बनने जा रहे हैं. सचिन ने 453 पारियों में ये कारनामा किया था. जबकि विराट ने तो 415 पारियों में ही 18996 रन बना लिए हैं और अब ये रिकॉर्ड उनकी पकड़ है.
आपको बता दें कि कोहली अब तक वनडे में 11,000 से अधिक जबकि टेस्ट में 6000 से अधिक रन बनाए हैं. वहीं टी20 में उनके नाम 2263 रन हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)