आज आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2019 में मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में एक बड़ा मैच खेला जाना है, जहां पर टीम इंडिया आज वेस्टइंडीज़ के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. भारतीय टीम ने अब तक पॉइंट्स टेबल में 5 में से 4 मुकाबले जीते हैं और वो 9 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर है. टीम इंडिया अगर आज वेस्टइंडीज़ को धूल चटाती है तो फिर वो सेमीफाइनल के और भी करीब पहुंच जाएगी.


भारतीय टीम इस बेमिसाल प्रदर्शन के पीछे उसके बल्लेबाज़ों का अहम योगदान है. भले ही टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज़ आईसीसी क्रिकेट विश्वकप में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 में नज़र नहीं आते हों लेकिन फिर भी टीम इंडिया के टॉप-3 शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं.


इसमें बेहद खास योगदान है टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का भी. विराट कोहली इस समय विश्वकप में 244 रन बनाकर खेल रहे हैं. साथ ही अगर वो आज वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में 37 रन बना देते हैं तो फिर वो एक ऐसा रिकार्ड बना देंगे जहां तक पहुंचना बेहद मुश्किल हैं.


सचिन और लारा को छोड़ेंगे पीछे:


कप्तान कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 20,000 रन तक पहुंचने से केवल 37 रन दूर हैं. अगर वो कैरेबियाई टीम के खिलाफ ये करने में कामयाब होते हैं तो वो इस लैंडमार्क तक पहुंचने वाले 12वें बल्लेबाज और तीसरे भारतीय होंगे.


भारत के लिए अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर (34,357 रन) और राहुल द्रविड़ (24,208 रन) इससे पहले ये कारनामा कर चुके हैं.


लेकिन बड़ी बात ये है कि 20,000 के माइलस्टोन तक पहुंचने के मामले में विराट, सचिन से भी तेज़ बनने जा रहे हैं. सचिन ने 453 पारियों में ये कारनामा किया था. जबकि विराट ने तो 416 पारियों में ही 19963 रन बना लिए हैं और अब ये रिकॉर्ड उनकी पकड़ में है.


आपको बता दें कि कोहली अब तक वनडे में 11,000 से अधिक जबकि टेस्ट में 6000 से अधिक रन बना चुके हैं. वहीं टी20 में उनके नाम 2263 रन हैं.